
उज्जैन। माधव नगर, नानाखेड़ा और सेंट्रल कोतवाली थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई सामने आई है। चेन स्नैचिंग करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने शहर में तीन वारदात करना कबूला है। वहीं पुलिस ने चेन खरीदने वाले व्यापारी को भी हिरासत में लिया है।
जानें पूरा मामला
शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार महिलाओं के गले से चेन स्नैचिंग की घटनाएं हो रही थी। इधर, पुलिस भी बदमाशों के पीछे लगी हुई थी। जिसके चलते पुलिस के सफलता हाथ लगी और पुलिस ने चेन स्नैचिंग करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आज दोपहर को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी सचिन शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए बदमाश स्थानीय हैं। जिन्होंने पूछताछ के दौरान शहर में तीन चेन स्नैचिंग की वारदात करना कबूल किया है।
आरोपियों की निशान देही से तीन चेन और देवास से चुराई गई एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। वहीं पुलिस ने चेन खरीदने वाले व्यापारी को भी आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया है। प्रेसवार्ता में एडिशनल एसपी जयंत राठौर और गुरु शरण पाराशर भी मौजूद थे।
#उज्जैन : #चेन_स्नैचिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, चोरी का माल खरीदने वाला व्यापारी भी हिरासत में; 3 चेन और एक बाइक बरामद। देखें #VIDEO #Ujjain #ChainSnatching @ujjain_sp #UjjainPolice@MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/6liYbgUFU3
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 15, 2023
(इनपुट – संदीप पांडला)