इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : नशे की तस्करी करने वाले दो आरोपी सहित एक महिला गिरफ्तार, 1 लाख की ब्राउन शुगर जब्त; बाहर से लाकर करते थे सप्लाई

हेमंत नागले, इंदौर। क्राइम ब्रांच द्वारा ड्रग्स की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला साथी भी है। महिला अपने पति के साथ शहर के बाहर जाकर ड्रग्स लाती थी और शहर के कई इलाकों में ड्रग सप्लाई करती थी।

क्राइम ब्रांच को लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि कुछ मादक पदार्थ की तस्करी वाले तस्कर मंदसौर-रतलाम के सड़क मार्गो से मादाक पदार्थ को लेकर शहर में सप्लाई कर रहे हैं, जहां पर सूचना के बाद पुलिस द्वारा तीनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 13 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई, जिसकी वर्तमान कीमत 1 लाख रुपए बताई जा रही है।

क्या है मामला ?

डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि शहर में लगातार मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जहां रतलाम-मंदसौर मार्ग से शहर में मादक पदार्थ लाने वाले तीन आरोपी सुरेश उर्फ मॉडल राठौर, विक्की मालवीय और एक अन्य महिला पूनम को गिरफ्तार किया है।

पूनम अपने पति का इस मादक पदार्थ की तस्करी करती थी। शहर से बाहर जब भी विक्की जाता था तो पूनम उसके साथ ही जाती थी। अपने अंडर गारमेंट्स और पर्स में यह मादक पदार्थ छुपाकर लेकर आती थी। महिला इंदौर के कई बड़े रेस्टोरेंट्स और पबों में ड्रेस की सप्लाई करती थी। पुलिस को अन्य ड्रग सप्लाई करने वाले आरोपियों की भी तलाश है।

पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी

क्राइम ब्रांच ने बताया कि दोनों ही आरोपी राजेंद्र नगर इलाके में किसी अन्य व्यक्ति को ड्रग्स देने जा रहे थे। वहीं क्राइम ब्रांच द्वारा रंगे हाथों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से मादक पदार्थ बरामद हुआ है। वहीं पलिस द्वारा अब उनके मोबाइल की छानबीन की जा रही है, जिससे कि अन्य आरोपियों को भी सलाखों के पीछे किया जा सके।

ये भी पढ़ें: इंदौर : ससुराल वालों को भेजी अश्लील फोटो, पीड़िता की टूटी सगाई, आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

संबंधित खबरें...

Back to top button