
यांगून। म्यांमार के यांगून में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अग्निशमन सेवा विभाग ने जानकारी देते हुए विभाग ने कहा कि यांगून क्षेत्र के मिंगलाडोन टाउनशिप में एक जंक्शन के पास स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 7:20 बजे एक यात्री बस, ट्रक और एक टैक्सी में भीषण टक्कर हो गई। पेल अग्निशमन सेवा विभाग के एक अधिकारी ने कहा ‘तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।’ उन्होंने कहा कि ट्रक पर सवार 16 महिलाएं और तीन पुरुष भी दुर्घटना में घायल हो गए।
आज की अन्य खबरें…
नेपाल में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए, रिक्टर स्केल पर 5.1 तीव्रता मापी गई
काठमांडू। नेपाल में शनिवार को भूकंप के तजे झटके महसूस किए गए। जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने बताया कि 0600 जीएमटी पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गई है। भूकंप का केंद्र, 10.0 किलोमीटर की गहराई के साथ, 29.57 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 81.27 डिग्री पूर्वी देशांतर पर निर्धारित था। हालांकि, भूकंप से किसी भी तरह की कोई जनहानि की खबर सामने नहीं आई है।