राष्ट्रीय

Weather Update : पश्चिम विक्षोभ के चलते राजस्थान, दिल्ली समेत इन राज्यों में हो सकती है बारिश, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच आज से मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग ने एक नए पश्चिमी विक्षोभ की चेतावनी जारी की है, जिसकी वजह से देश के कई राज्यों में फिर से मौसम बिगड़ सकता है। मौसम विभाग ने दिल्ली, राजस्थान समेत विभिन्न राज्यों में आज से तीन दिनों तक बारिश का अनुमान जताया है।

दिल्ली में आज सुबह कोहरा छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी कम हुई।

राजस्थान में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों में बारिश की संभावना है। विक्षोभ के कारण शुक्रवार को दक्षिण पश्चिम राजस्थान में नम हवाओं का एक सिस्टम बन सकता है। जिसकी वजह से जोधपुर, अजमेर, जयपुर, बीकानेर, कोटा व भरतपुर में 21 जनवरी की रात से हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, इसके साथ ही बिजली गिर सकती है।

इन जिलों में गिर सकते हैं ओले

अजमेर, अलवर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, भरतपुर, करौली, सीकर, सवाई माधोपुर, टोंक, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, बीकानेर, जोधपुर और पाली जिलों में गरज चमक और बिजली गिर सकती हैं। वहीं जयपुर, अलवर, सीकर, चुरू में कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं।

आज कहां कितना रह सकता है तापमान?

यहां छाया रहेगा कोहरा

  • आने वाले दो दिनों में उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है।
  • दो दिनों तक राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश में सुबह और शाम घना कोहरा छाया रह सकता है। जबकि आज इन्हीं क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है।

इन राज्यों में आज बारिश के आसार

  • मौसम विभाग के अनुसार, आज अंडमान और निकोबार में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है।
  • उत्तरी पंजाब, सिक्किम, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है।
  • दिल्ली, राजस्थान, जम्मू में भी बारिश के आसार हैं।
  • बारिश के कारण एक बार फिर तापमान लुढ़क सकता है और ठिठुरन बढ़ सकती है।

यहां होगी भारी बर्फबारी!

अगले दो दिनों में जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बर्फबारी की संभावना है। कल और परसों इन पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी होगी।

ये भी पढ़ें- आज से India Gate पर नहीं जलेगी अमर जवान ज्योति, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की लौ में होगा विलय

संबंधित खबरें...

Back to top button