ताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया

नई दिल्ली। राजधानी के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर 31 मार्च को फैसला सुनाया जाएगा। दिल्ली आबकारी नीति मामले में अनियमितताओं से जुड़े CBI केस में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। स्पेशल जज एमके नागपाल 31 मार्च को सिसोदिया की जमानत पर फैसला सुनाएंगे।

अन्य खबरें भी पढ़ें…

कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर

फाइल फोटो

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में LOC पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ कर रहे एक अज्ञात शख्स को मार गिराया। बताया जा रहा है कि, घुसपैठ की जानकारी मिलने के बाद जिले के तंगधार सेक्टर के करनाह में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। जिसके बाद घुसपैठिए को देखने पर सुरक्षाबलों की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में आतंकी मारा गया।

देश का सबसे बड़ा डाटा लीक, WhatsApp और Facebook यूजर्स को बनाया शिकार

फोटो- सोशल मीडिया

नई दिल्ली। अब तक के सबसे बड़े सोशल मीडिया डाटा लीक का भंडाफोड़ हुआ है। 1.2 करोड़ वॉट्सएप, 17 लाख फेसबुक यूजर्स को शिकार बनाया गया है। पुलिस ने मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया। साइबर पुलिस के मुताबिक, इस डाटा लीक में सरकारी और गैर-सरकारी के करीब 16.8 करोड़ अकाउंट का डाटा चोरी हुआ है। इसमें 2.55 लाख सैन्य अधिकारियों का भी डाटा शामिल है। पूरे गिरोह को तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने पकड़ा है। मामले में 7 डाटा ब्रोकर्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। आरोपी नोएडा के एक कॉल सेंटर के जरिए डाटा एकत्रित कर रहे थे।

इंदौर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में बोन मैरो ट्रांसप्लांट के पहले मरीज का निधन

फाइल फोटो

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में बोन मैरो ट्रांसप्लांट के पहले मरीज का इलाज के दौरान निधन हो गया। नर्मदापुरम के वकील सतीश तिवारी की बेटी अतुला का जन सहयोग से ट्रांसप्लांट हो रहा था। 10 लाख खर्च हो चुके थे। डॉ. मालपानी और उनकी टीम ने अतुला की जान बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वे उसे नहीं बचा पाए।

वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेट अजय बंगा कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेट हुए अजय बंगा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। अजय बंगा गुरुवार को दो दिन के दौरे के लिए भारत आए थे, आज उनकी PM मोदी से मुलाकात होनी थी।

इन दिनों अजय बंगा वैश्विक दौरे पर हैं। वह अफ्रीका, यूरोप, लैटिन अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं। भारत दौरा (23 मार्च और 24 मार्च) उनकी यात्रा का अंतिम पड़ाव है। बता दें कि, पिछले महीने ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें नॉमिनेट किया था। वे इसके लिए नॉमिनेट होने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं।

बंगा को इन देशों का मिला समर्थन

वर्ल्ड बैंक के अगले अध्यक्ष पद के लिए अजय बंगा को जर्मनी, इटली, बांग्लादेश, कोटे डी आइवर, जापान फ्रांस,  कोलंबिया, घाना, केन्या, सऊदी अरब, मिस्र, कोरिया गणराज्य और संयुक्त राष्ट्र का समर्थन मिल चुका है।

संबंधित खबरें...

Back to top button