भोपालमध्य प्रदेश

MP में कोरोना संक्रमण की स्थिति विस्फोटक : 24 घंटे में 1320 नए केस, इंदौर और भोपाल में बिगड़े हालात

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण विकराल रूप ले चुका है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 1320 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 584 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं इंदौर के बाद भोपाल में कोरोना से हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। यहां 246 नए केस मिले हैं। वहीं एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है। फिलहाल प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 3780 है।

संक्रमण दर बढ़ा!

जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अब हर डेढ़ मिनट में एक व्यक्ति संक्रमित हो रहा है। बताया जा रहा है कि 1 घंटे में करीब 50 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। बता दें कि इंदौर में संक्रमण दर 6.44 फीसदी पहुंच चुकी है। वहीं भोपाल में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.46% हो गई है।

भोपाल, इंदौर में एक्टिव केस की संख्या

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। ऐसे में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या इंदौर में 1716 हो गई है। यहां कोरोना पॉजिटिव 138 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं भोपाल में 637 एक्टिव केस हैं।

इन जिलों में भी नए संक्रमित मिले

प्रदेश के ग्वालियर में 142, जबलपुर में 92, सागर में 38, होशंगाबाद में 4 और छिंदवाड़ा में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। गौरतलब है कि ग्वालियर में एक दिन में मिलने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 100 से ज्यादा हो गया है।

कलेक्टर ने जारी की नई गाइडलाइन

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुवार शाम को कलेक्टर अविनाश लवानिया ने नई गाइडलाइन जारी की है। बता दें कि नई गाइडलाइन के तहत भोपाल में मेलों पर रोक लगा दी गई है। प्रदर्शनी के लिए अलग से अनुमति लेनी होगी। वहीं बिना मास्क के बाहर निकलने पर कार्रवाई की जाएगी।

सरकार ने ESMA लागू किया

प्रदेश में बढ़ते कोरोना को देखते हुए सरकार ने ESMA (इसेंशियल सर्विसेस मेंटेनेंस एक्ट) लागू कर दिया है। इसका गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि इसके तहत डॉक्टर, नर्स समेत स्वास्थ्य से जुड़े कर्मी काम करने से इनकार नहीं कर सकते हैं।

कोर्ट में वर्चुअली सुनवाई का आदेश जारी

कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर वर्चुअली सुनवाई का दौर एक बार फिर लौट आया है। बता दें कि गुरुवार को मप्र स्टेट बार काउंसिल के पत्र को गंभीरता से लेते हुए चीफ जस्टिस ने वर्चुअल बैठक बुलाई और फिजिकल के साथ ही कोर्ट में वर्चुअली सुनवाई का आदेश जारी कर दिया है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button