ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अदालत ने हिजबुल के संदिग्ध आतंकी को न्यायिक हिरासत में भेजा

नई दिल्लीदिल्ली की एक अदालत ने जम्मू-कश्मीर में 11 आतंकी घटनाओं में कथित रूप से शामिल हिजबुल मुजाहिदीन के एक संदिग्ध आतंकवादी को बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दिल्ली पुलिस ने जावेद अहमद मटू (32) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईशा सिंह के समक्ष पेश किया। उन्होंने दिल्ली पुलिस की ओर से दायर आवेदन पर मटू को 31 जनवरी तक के लिए जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि 10 लाख रुपये के इनामी आरोपी को दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके से गिरफ्तार किया गया। जब उसे पकड़ा गया था तब वह चोरी की एक कार में सवार था।

पुलिस ने बताया कि मटू जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग घटनाओं में पांच ग्रेनेड हमलों और कम से कम पांच पुलिसकर्मियों की हत्या समेत 11 ज्ञात आतंकी हमलों में नामज़द है। पुलिस ने कहा कि मटू की अगुवाई में किए गए हमलों में दर्जनों पुलिस कर्मी भी जख्मी हुए। पुलिस ने दावा किया कि वह अन्य आतंकी संगठन अल बद्र से भी जुड़ा हुआ है।

आज की अन्य खबरें…

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हादसा, रोड शो में शामिल होने जा रहे 5 लोगों की मौत

शिमला। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रोड शो में शामिल होने जा रहे पांच लोगों की बुधवार को उस समय मौत हो गई, जब उनकी कार 600 मीटर गहरे गड्ढे में गिर गई। पुलिस ने बताया कि यह हादसा जिला मुख्यालय रिकांगपिओ से करीब पांच किलोमीटर दूर शिलटी रोड पर हुआ। पुलिस के मुताबिक, अब तक दो शवों को बरामद कर लिया गया है और कार एवं अन्य शवों को गड्ढे से निकालने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उसने बताया कि मृतकों की पहचान किन्नौर जिला निवासी अरुण सिंह, अभिषेक, उपेंद्र, तनुज कुमार और समीर के तौर पर की गई है। पांचों रिकांगपिओ स्थित शुदरांग महिंद्रा शो रूप से महिंद्रा बोलरो एसयूवी गाड़ी में सवार होकर सांगला रोड शो के लिए जा रहे थे। वाहन नया था और उसका पंजीकरण नंबर भी आवंटित नहीं किया गया था। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

तमिलनाडु में ‘जल्लीकट्टू’ कार्यक्रम के समय दो लोगों की मौत, देखें VIDEO

शिवगंगा (तमिलनाडु)। तमिलनाडु में शिवगंगा के पास सिरावायल में बुधवार को सांड को वश में करने के खेल ‘जल्लीकट्टू’ के आयोजन के दौरान 11 वर्षीय लड़के सहित दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कार्यक्रम स्थल पर सांडों के हमले में एक लड़का और करीब तीस वर्षीय एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि बाद में दोनों की मौत हो गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button