इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में सहकारिता निरीक्षक को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, NOC देने के नाम पर मांगे थे 1.5 लाख, लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई

इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने सहकारिता विभाग के दफ्तर में मारा छापा मारकर वरिष्ठ निरीक्षक प्रवीण जैन को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। आरोपी द्वारा एनओसी प्रदान करने के लिए डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसकी पहली किस्त लेते ही लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई बुधवार देर शाम को की गई।

NOC के एवज में मांगी थी 1.5 लाख की रिश्वत

दरअसल, कुशाग्र शर्मा निवासी सांवरिया नगर ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि उन्हें विश्वास गृह निर्माण समिति में महेश राजपूत से एक प्लॉट खरीदा था। जिनकी रजिस्ट्री के लिए उन्हें एनओसी की आवश्यकता थी। एनओसी प्रदान करने के लिए विश्वास गृह निर्माण समिति के सहकारिता निरीक्षक प्रवीण जैन द्वारा 1.50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। लेकिन बाद में सौदा 1.15 लाख रुपए में तय हुआ।

आरोपी को रंगे हाथों धर दबोचा

इधर, इसकी शिकायत कुशाग्र शर्मा ने लोकायुक्त से कर दी। वहीं शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत का सत्यता की जांच की गई। जांच कराने के टीम ने पूरा जाल बिछाया और रिश्वत की पहली किस्त 50 हजार रुपए लेते हुए सहकारिता निरीक्षक प्रवीण जैन को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- ग्वालियर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार; ऑनलाइन नामांतरण करने के एवज में मांगी घूस

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button