राष्ट्रीय

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन : UP को पीएम मोदी की बड़ी सौगात, लड़ाकू विमान लैंडिंग और टेक ऑफ कर सकेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया। ये यूपी का तीसरा रनवे वाला एक्सप्रेस-वे है। जहां लड़ाकू विमान लैंडिंग और टेक ऑफ कर सकेंगे। बता दें कि एक्सप्रेस-वे पर बने रन-वे पर इंडियन एयरफोर्स के लड़ाकू विमान ने एयर-शो के जरिए अपने पराक्रम और शौर्य का प्रदर्शन किया।

अवधी में पीएम मोदी ने किया संबोधित

पीएम मोदी ने अवधी में शुरू किया संबोधन। कहा, जवने धरती पर हनुमानजी कालनेमि के बध किए रहय, ऊ धरती के लोगन के हम पांव लागित है। 1857 के लड़ाइन मा हियां के लोग अंग्रेजन का छट्‌ठी का दूध याद दिवाय दिहै रहै। कोयरीपुर के युद्ध भला के भुलाय सकत है। आज ये पावन धरती के पूर्वांचल एक्सप्रेस की सौगात मिलत बा। जिहके आप सभै बहुत दिनन से अगोरत रहीं। आप सबका बहुत-बहुत बधाई।

ये यूपी के विकास का एक्सप्रेस-वे- पीएम

जिस तरह से यूपी में विकास हो रहा है उससे साफ है कि यूपी का भाग्य बदलना शुरू हो गया है। पहले कितनी बिजली कटौती होती थी, कौन भूल सकता है कि यूपी में कानून व्यवस्था की क्या हालत थी, यहां मेडिकल सुविधा की क्या व्यवस्था थी। पहले की सरकारों ने यूपी को ऐसा बना दिया था कि यहां राह नहीं होती थी, यहां राहजनी होती थी।

एक्सप्रेस-वे पूर्वी और पश्चिमी यूपी को जोड़ेगा

341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वी और पश्चिमी यूपी को जोड़ेगा। एक्सप्रेस-वे लखनऊ के चांद सराय से शुरू होगा और गाजीपुर तक पहुंचेगा। ये एक्सप्रेस-वे 22 हजार 497 करोड़ रुपए की लागत से बना है। ये एक्सप्रेस-वे 9 जिलों लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर निकलेगा। पीएम मोदी ने जुलाई 2018 में आजमगढ़ से इसकी आधारशिला रखी थी।

राष्ट्रीय की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button