राष्ट्रीय

पाकिस्तान के क्वेटा में ब्लास्ट, पुलिस लाइन को बनाया निशाना; TTP ने ली जिम्मेदारी

पाकिस्तान के पेशावर में हमले के बाद रविवार को बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में बड़ा बम धमाका हुआ है। एक बार फिर पुलिस लाइन्स को निशाना बनाया गया। हमला पुलिस लाइन्स के गेट पर हुआ। इस धमाके में कम से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक फिदायीन हमला था।

इस धमाके की जिम्मेदारी प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने बयान जारी कर ली। बयान में कहा गया है कि, ब्लास्ट के जरिए सुरक्षा अधिकारियों को निशाना बनाया गया था।

अन्य खबरें भी पढ़ें…

हैदराबाद में हमले की साजिश का खुलासा, NIA ने 3 आतंकियों को किया गिरफ्तार

हैदराबाद में बड़ी आतंकी साजिश को NIA ने नाकाम कर दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बीते साल अक्टूबर में हैदराबाद में आतंकी हमले की साजिश रचने में शामिल रहे तीन नामजद आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों आतंकियों की पहचान मोहम्मद जाहिद, माज हसन फारुक और समीउद्दीन के रूप में हुई है।

आतंकी अब्दुल जाहिद पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के हैंडलर्स के संपर्क में भी था। अब्दुल जाहिद पहले भी हैदराबाद में कई आतंकी घटनाओं से जुड़े मामलों में शामिल था। NIA की एफआईआर से खुलासा हुआ है कि, पाकिस्तान बड़े पैमाने पर भारत में हमले की साजिश रच रहा है। इसके लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI आतंकियों की भर्ती भी कर रही है। भर्ती किए गए युवकों को पाकिस्तान के ही हैंडलर्स निर्देश दे रहे हैं।

अंबिकापुर में सड़क किनारे सो रहे दो मजदूरों को कार ने कुचला, एक की मौत

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो मजदूरों को कुचल दिया। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाइवे-43 में लुढ़की घाट के पास पुलिया बनाने का काम चल रहा है। इसे बनाने वाले मजदूर काम करने के बाद तंबू लगाकर वहीं सो जाते हैं। शनिवार को भी काम करने के बाद मजदूर वहां सो गए। उसी दौरान रात 2 बजकर 30 मिनट पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो मजदूरों को कुचल दिया। स्कॉर्पियो सवार हादसे के बाद फौरन वहां से फरार हो गया।

MP में PFI के 3 सदस्य गिरफ्तार, सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सरकार के खिलाफ साजिश रचने और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पीएफआई के दो सदस्यों को शनिवार को भोपाल में गिरफ्तार किया गया, जबकि तीसरे को औरंगाबाद (महाराष्ट्र) से पेशी वारंट पर लाने के बाद गिरफ्तार किया गया।

तीनों आरोपियों की पहचान धार जिले के गुलाम रसूल शाह (37), साजिद खान उर्फ गुलाम नबी (56) निवासी इंदौर और परवेज खान (30) निवासी औरंगाबाद के रूप में हुई है। इनमें से परवेज खान औरंगाबाद की एक जेल में था और उसे शनिवार को प्रोडक्शन वारंट पर भोपाल लाया गया था।

आंध्र प्रदेश में मजदूरों पर चढ़ी लॉरी, तीन महिलाओं की मौत

श्रीकाकुलम। आंध्र प्रदेश में भारी समानों को ले जाने वाली एक लॉरी मजदूरों के ऊपर चढ़ गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। लॉरी के ड्राइवर ने हादसे के बाद सरेंडर कर दिया है। हादसा श्रीकाकुलम जिले के अमदलावाला मंडल के मंडाडी में हुआ। अमदालावाला सब-इंस्पेक्टर कृष्णा के मुताबिक लॉरी का ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ।

संबंधित खबरें...

Back to top button