
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। काफी समय से कपल के बीच अनबन की खबरें आ रही थीं। जिसके चलते हाल ही में एक्ट्रेस का अपने पति टिम्मी नारंग से तलाक हो गया है। इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस के पति ने दी है और कई चौंकाने वाली बातों का भी खुलासा किया है।
पिछले साल ही हो चुका था तलाक
टिम्मी ने एक इंटरव्यू में कहा- हमने करीब डेढ़ साल तक तलाक लेने पर विचार करने के बाद इसे फाइल करने का सोचा। उन्होंने बताया कि तलाक पिछले साल नवंबर में हुआ था और कई शर्तों पर हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि मैंने फिलहाल अभी की रिपोर्ट्स नहीं पढ़ी हैं और कानूनी ऑप्शन को लेकर सोचना भी कोई ऑप्शन नहीं रहा है, क्योंकि हमारा तलाक पहले ही हो चुका है।
जिम में हुई थी दोनों की मुलाकात
बिजनेसमैन टिम्मी नारंग और ईशा की पहली बार मुलाकात जिम में हुई थी। जिसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। कपल ने 2009 में शादी की थी। दोनों की एक 9 साल की बेटी भी है, जिसका नाम रिआना है। अब कपल शादी के 14 साल बाद एक-दूसरे से अलग हो रहे हैं। वहीं, एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ शिफ्ट हो गई हैं।
ईशा कोप्पिकर का वर्कफ्रंट
ईशा कोप्पिकर एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंन हिंदी फिल्मों के साथ-साथ साउथ और मराठी फिल्मों में भी काम किया है। ईशा डॉन, 36 चाइना टाउन और कृष्णा कॉटेज जैसी पॉपुलर फिल्मों नजर आ चुकी हैं। उनकी आखरी फिल्म तमिल भाषा में अयलान रिलीज हुई थी। वे साल 2019 में पॉलिटिक्स में आने का रास्ता चुना और उन्होंने बीजेपी की पार्टी जॉइन कर ली। वे फिलहाल महिला परिवहन विंग में अध्यक्ष के रूप में पदस्थ हैं।