
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में दो बदमाशों को धारदार हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि वे बाइक पर जा रहे थे, तब ही पुलिस ने काला गेट बारी ब्राह्मण चौकी पर उन्हें रोक लिया और उनके पास से दो ‘टोके’ (धारदार हथियार) बरामद किए। बदमाशों की पहचान समिलपुर निवासी हैप्पी चिब और अरुण सिंह के रूप में हुई है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
आज की अन्य खबरें…
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में दिनदहाड़े युवक की निर्मम हत्या, इलाके में फैली सनसनी
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को युवक की दिनदहाड़े गला रेत और पेट फार कर निर्मम हत्या कर दी गई। धारदार हथियार से पेट पर वार किया गया। पेट फाड़ देने से युवक की अंतड़ियां बाहर निकल गई थी। मृतक की पहचान मंदबुद्धि युवक मुकेश यादव (30) के रूप में की गई है। मृतक नगर पंचायत लखनपुर के वार्ड क्रमांक तीन का रहने वाला था। लखनपुर से लगे कुंवरपुर नहर मार्ग पर दिनदहाड़े घटना से सनसनी फैल गई है। मुकेश यादव उसी रास्ते से पैदल गुजर रहा था। अचानक एक युवक ने उस पर हमला कर दिया। पेट फाड़ देने और गला रेतने के कारण तत्काल युवक की मौत हो गई। हालांकि, अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राजस्थान में बस और ट्रेलर की टक्कर, दो यात्रियों की मौत, 5 घायल
जयपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के सेवर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक यात्री बस और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, बयाना से भरतपुर आ रही यात्री बस की सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ंत हो गई। मृतकों की पहचान हरवान और प्रताप के रूप में हुई, दोनों रूद्रावल निवासी थे। घटना के बाद बेकाबू ट्रेलर एक मकान से टकराया, जिससे मकान को क्षति पहुंची और वहां खडी एक स्कूटी को नुकसान पहुंचाया। सभी घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को अस्पताल की शवगृह में रखवाया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।