
गोपेश्वर। उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार को बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर कर्णप्रयाग के पास बोलेरो बेकाबू होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में वाहन चालक समेत दो व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसा देवलीबगड़ के पास बने पुल पर हुआ, जब वाहन अचानक अनियंत्रित होकर 50 मीटर नीचे जा गिरा। पुलिस ने कहा कि सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और शव निकाले। दोनों चमोली जिले के मासौं गांव के निवासी थे, उनकी पहचान चालक नरेंद्र सिंह (38) व अरविंद सिंह नेगी (35) के रूप में हुई है।
आज की अन्य खबरें…
मध्य गाजा में इजराइल के हवाई हमलों में बच्चों सहित 18 की मौत

यरूशलम। मध्य गाजा में इजराइल के हवाई हमलों में बच्चों सहित 18 लोग मारे गए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इससे एक दिन पहले, एक स्कूल परिसर पर किए गए हमले में 33 लोग मारे गए थे, जहां विस्थापित फिलिस्तीनियों ने शरण ले रखी थी। अधिकारियों ने बताया कि नुसैरत और मागजी शरणार्थी शिविरों तथा देर अल-बला और जावैदा कस्बों में शरणार्थी शिविरों पर हमले किए गए। अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार, जान गंवाले वाले लोगों में चार बच्चे और एक महिला तथा नुसैरत शरणार्थी शिविर के मेयर भी शामिल हैं। इजराइली सेना ने शुक्रवार को कहा कि मध्य गाजा में उसका अभियान जारी है और सैनिकों ने दर्जनों आतंकियों को मार गिराया तथा इलाके में बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाया है।
सीहोर में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 2 की मौके पर मौत
सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में शुक्रवार को सड़क हादसा हो गया। बुधनी में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। रेहटी मार्ग पर ग्राम पिली करार के पास यह हादसा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुधनी ले जाया गया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।