अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

Israel-Iran War : गाजा में हमास सरकार का मुखिया रावी मुश्तहा मारा गया, IDF का बड़ा दावा; याह्या सिनवार का करीबी था

इजराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने गुरुवार (3 अक्टूबर) को फिलिस्तीनी संगठन हमास के तीन वरिष्ठ नेताओं की हत्या का दावा किया। इस हमले में गाजा सरकार के प्रमुख रावी मुश्तहा के मारे जाने की खबर है। इजराइली वायुसेना के युद्धक विमानों ने आतंकवादियों पर उस समय हमला किया और उन्हें मार गिराया जब वे उत्तरी गाजा में एक भूमिगत बंकर में छिपे हुए थे।

IDF ने तीन महीने पहले किया था हमला

इजराइली सेना ने गुरुवार को कहा कि उसने तीन महीने पहले गाजा पट्टी में हवाई हमले में हमास के एक वरिष्ठ नेता को मार गिराया था। सेना ने कहा कि उत्तरी गाजा में एक भूमिगत परिसर पर हमले में रवही मुश्तहा और दो अन्य हमास कमांडर- सामी सिराज और सामी ऊदा की मौत हो गई। हमास की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई।

इजराइली सेना ने दावा किया है कि एक किलेबंद और अंडरग्राउंड कंपाउंड में छिपे आतंकवादियों पर हमला किया और उन्हें मार गिराया।

याह्या सिनवार का खास था मुश्तहा

सेना ने कहा कि मुश्तहा हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार का करीबी सहयोगी था, जिसने 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमले की साजिश रचने में मदद की थी। माना जाता है कि सिनवार जीवित है और गाज़ा में छुपा हुआ है।

मध्य गाजा पट्टी में स्कूल पर इजराइली हवाई हमला

मध्य गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमले में तीन फिलिस्तीनी मारे गए और 15 अन्य घायल हो गए। गाजा में नागरिक सुरक्षा ने एक प्रेस बयान में कहा कि उसकी टीम ने मध्य गाजा में नुसीरात शिविर में विस्थापित लोगों के आवास नुसीरात एलीमेंट्री स्कूल से शव और घायलों को बरामद किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button