
केंद्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट गुरुवार को हैक हो गया। हैकर ने केंद्रीय मंत्री के अकाउंट से कई तरह के ट्वीट को रिट्वीट कर दिया है। मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने खुद ट्वीट कर अपना ट्विटर अकाउंट के हैक होने की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर इंडिया से मदद भी मांगी है।
नमस्कार! मेरा ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है और इससे लगातार अनचाहे ट्वीट रीट्वीट हो रहे है। @Twitter @TwitterSupport कृपया इसका जल्द निवारण करे। धन्यवाद
— Faggan Singh Kulaste (@fskulaste) January 12, 2023
जबलपुर कमिश्नर कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी 65 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया
जबलपुर में लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। गुरुवार को लोकायुक्त की टीम ने जबलपुर कमिश्नर कार्यालय में सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ चंद्र कुमार दीक्षित को 65 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बताया जा रहा है कि फरियादी से किसी केस के एवज में न्याय दिलाने के लिए कर्मचारी ने घूस मांगी थी। पूरी खबर पढ़ें

भोपाल के कोलार झुग्गी बस्ती इलाके में चला नगर निगम का बुलडोजर
राजधानी भोपाल के कोलार झुग्गी बस्ती इलाके में नगर निगम का बुलडोजर चला है। यहां रहवासी खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की है। पूरी खबर पढ़ें
#भोपाल के #कोलार झुग्गी बस्ती इलाके में चला #नगर_निगम का बुलडोजर, रहवासी खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर, विधायक #पीसी_शर्मा ने की पीड़ितों से मुलाकात, एक माह पूर्व तोड़े गए थे आशियाने@MALTIRAIBJP @BMCBhopal @CMMadhyaPradesh @pcsharmainc @CollectorBhopal #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/T7Vu7awwO3
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 12, 2023
सागर में BJP नेता के भाई ने ASI का अपहरण किया
सागर में बीजेपी नेता के भाई ने एएसआई का अपहरण कर लिया। बता दें कि सायरन बजाते हुए रफ ड्राइविंग करने पर उसकी कार को पुलिस ने पकड़ा था। ASI कार को थाने ले जाने के लिए ड्राइवर की बाजू वाली सीट पर बैठे। इतने में आरोपी ने उन्हें कार के अंदर धक्का देते हुए कार आगे बढ़ा दी। रास्ते में ASI को पीटा। धमकाया कि 10 की 10 गोलियां उतार दूंगा। गोदाम में बंद कर कोड़े मारने की भी धमकी दी। पुलिस की अलग-अलग टीम ने कार का जब पीछा किया, तो आरोपी ASI को छोड़कर फरार हो गया।