इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Neemuch News : दिनदहाड़े मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में लूट, दो नकाबपोश बदमाशों ने बैंक में घुसकर की फायरिंग, दो महिला समेत तीन घायल

नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले के चीताखेड़ा गांव में दिनदहाड़े मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में लूट हो गई। दो नकाबपोश बदमाशों ने बैंक में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें दो महिलाओं समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद बदमाश 71 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना दोपहर साढ़े 12 बजे की है। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।

दो महिला समेत तीन घायल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फायरिंग के दौरान बंदूक से निकले कारतूस बरामद किए। चीताखेड़ा में दिनदहाड़े हथियारों से लैस 2 लूटेरों ने मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में फायरिंग करते हुए लूट को अंजाम दिया। बैंक में तैनात चपरासी बंशीलाल दायमा, महिला झूमा बाई और मांगी बाई को पैर में गोली लगने से से घायल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। लूटेरे जाते-जाते हवाई फायरिंग करते हुए निकले।

ग्राहक बनकर बदमाशों ने की फायरिंग

इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी राम प्रहलाद ने बताया कि वह और उनकी पत्नी बैंक में पैसे निकालने के लिए आए थे। वे लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, तभी दो बदमाश बैंक में ग्राहक की तरह आए और फायरिंग शुरू कर दी। इससे अफरा-तफरी मच गई और लोग डरकर बाहर की तरफ भागे। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- Sagar News : गणेश विसर्जन में हादसा, एक युवक और नाबालिग की तालाब में डूबने से मौत, रेस्क्यू कर निकाला शव

संबंधित खबरें...

Back to top button