ताजा खबरराष्ट्रीय

सिवनी में दो कारों की टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, 10 घायल

सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के बरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कौड़िया गांव के पास दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि, 10 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि बालाघाट निवासी नितिन नेमा और उनके बेटे अक्षांश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी और बड़ा बेटा गंभीर रूप से घायल है। दूसरी कार में सवार 8 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरघाट और सिवनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक, नेमा परिवार नरसिंहपुर में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस बालाघाट लौट रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आज की अन्य खबरें…

लखीसराय में दर्दनाक हादसा, बारात से लौट रहे बाइक सवारों को ट्रक ने रौंदा, दुल्हन के चाचा, दूल्हे के दोस्त समेत 4 की मौत

लखीसराय। बिहार के लखीसराय जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मानिकपुर ओपी क्षेत्र के भवानीपुर गांव के पास नेशनल हाईवे 80 पर ट्रक ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दुल्हन के चाचा, दूल्हे के दोस्त समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि युवक अलग-अलग बाइकों से ऋषि पहाड़ गांव जा रहे थे। घायल को लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतकों की पहचान लक्ष्मी कुमार (44), पुगी यादव (29), मनीष कुमार (20) और कुणाल कुमार (19) के रूप में की गई है। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पंजाब में हथियार तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने एक बड़ी सफलता में गमदूर सिंह उर्फ विक्की के साथ एक अंतरराज्यीय हथियार कार्टेल चलाने वाले मलकीत सिंह उर्फ नवाब को गिरफ्तार किया और उसके पास से छह पिस्तौल, 10 कारतूस और 10 पिस्तौल मैगजीन बरामद की। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोमवार को कहा कि आरोपी मलकीत सिंह उर्फ नवाब गोपी घनशामपुरिया और हैरी चट्ठा गिरोह का सहयोगी और सदस्य है। नवाब के खिलाफ पहले से ही लगभग 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं, और गिरोह से अब तक लगभग 100 अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट, एक युवक की मौत

बीजापुर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) ब्लास्ट हो गया। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र में आईईडी की चपेट में आने से गड़िया (18) नाम के युवक की मौत हो गई। पटेलपारा मुतवेंडी गांव का रहने वाला गड़िया 20 अप्रैल को मुतवेंडी गांव से तीन किलोमीटर दूर किसी काम से गया था कि तभी वह नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी के संपर्क में आ गया, जिससे विस्फोट हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पिछले दिनों नैमेड थाना क्षेत्र में आईईडी की चपेट में आने से एक अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया था। राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली जंगल के रास्तों में आईईडी लगा देते हैं, जिसमें ग्रामीण भी हताहत होते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button