ताजा खबरराष्ट्रीय

ओडिशा के अंगुल में बस और डंपर की टक्कर, चालक की मौत; अन्य पांच घायल

भुवनेश्वर ओडिशा के अंगुल जिले में मंगलवार सुबह बस और डंपर की टक्कर हो गई। इस हादसे में बस चालक की मौत हो गई, जबकि अन्य पांच यात्री घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह सड़क हादसा जारापाड़ा चौराहे के पास नेशनल हाईवे-55 पर हुआ था। बस में 25 यात्री सवार थे और वाहन छत्तीसगढ़ के कोरबा से पुरी की ओर जा रहा था। डंपर सड़क किनारे खड़ा था, तभी बस ने पीछे से इसमें टक्कर मार दी। घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक ने एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति तापस नायक को कुचल दिया और भागने की कोशिश के दौरान बाइक पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में आग लग गई। लालमोहन बेहरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बापी बेहरा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

आज की अन्य खबरें…

ED की टीम जमीन घोटाले मामले में कार्रवाई, रांची सहित कई अन्य स्थानों पर छापेमारी

रांची झारखंड में ईडी की टीम जमीन घोटाले मामले में आज एक बार फिर राजधानी रांची सहित कई अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, ईडी की अलग अलग टीमें रांची के तुपुदाना, बरियातू, मोरहाबादी और पंडरा इलाके में छापेमारी कर रही है। ईडी की टीम झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अंतु तिर्की सहित अन्य नेताओं के यहां भी छापेमारी कर रही है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रांची में कुल नौ जगहों पर ईडी की रेड जारी है। बता दें कि 9 अप्रैल को ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले केस में फर्जी डीड बनाने के मास्टरमाइंड सद्दाम को गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने सद्दाम को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। सद्दाम से मिली जानकारी के बाद ही ईडी की टीम छापामारी कर रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button