अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

उत्तराखंड में अनियंत्रित होकर यात्री बस पलटी, कई यात्री घायल

देहरादून उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जनपद में शनिवार सुबह यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 20 यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की रेस्क्यू टीम ने बस में सवार यात्रियों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में दाखिल किया है। टिहरी पुलिस ने बताया कि आज जनपद नियंत्रण केंद्र (डीसीआर) से सूचना मिली कि थाना मुनि की रेती क्षेत्र में भद्रकाली से नरेंद्र नगर की तरफ एक यात्री बस पलट गई है। दुर्घटनाग्रस्त बस में करीब 32 यात्री मौजूद थे।

बस यात्रियों के हवाले से बताया कि चालक तेजी से बस को चल रहा था। मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पड़ी हुई बजरी से फिसल कर पलट गई। हिम्मत सिंह रावत पुत्र नामालुम, उम्र 60वर्ष, कृष्णा देवी पत्नी दिग्विजय, निवासी ढाल वाला, मुनि की रेती, टिहरी गड़वाल, उम्र 32वर्ष, सुषमा देवी पत्नी दरमायन, निवासी धौंतरी, उत्तरकाशी,उम्र 30वर्ष को गंभीर अवस्था में एम्स में भर्ती कराया गया है।

आज की अन्य खबरें…

अमेठी में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले स्थित कमरौली थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। कमरौली थाना प्रभारी अभिनेश कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर दो लोगों के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान रामबरन (58) और रंजीत यादव (32) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, दोनों सुबह घर से दवा लेने के लिए एक निजी अस्पताल में जा रहे थे, लेकिन तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यूपी के देवरिया में हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 2 की मौत

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले स्थित मदनपुर क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया। खड़े ट्रक से कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि मदनपुर क्षेत्र के ग्राम टढ़वा के पास शुक्रवार देर रात यह हादसा हुआ। कार सवार संजय और कृष्णा की मौत हो गई। घायल मनोज का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। घायल और मृतक रूद्रपुर कस्बे के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, देर रात खनन अधिकारी वाहनों की जांच कर रहे थे और इसी क्रम में बालू लदी ट्रक को टढ़वा गांव के पास मेन रोड पर रोककर जांच कर थे। इस दौरान ट्रक मेन रोड पर खड़ा था। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए रास्ता जाम कर अपना विरोध जताया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर खनन अधिकारी मौके से फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

बारूदी सुरंग में विस्फोट से दहला पाकिस्तान, तीन बच्चों की मौत

फाइल फोटो

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बारूदी सुरंग में विस्फोट से तीन बच्चों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। आधिकारिक ने बताया कि यह घटना उत्तरी वजीरिस्तान के आदिवासी जिले में हुई, जहां खेलते समय बच्चों का पैर बारूदी सुरंग पर पड़ गया और तीन बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायल बच्चे को पास अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा उद्देश्यों के लिए सुदूर गांव में बारूदी सुरंग बिछाई गई थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button