भोपालमध्य प्रदेशशिक्षा और करियर

MP Board Results 2022 : आज 10वीं और 12वीं के नतीजे होंगे जारी, यहां देख सकेंगे स्कोरकार्ड

माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) मध्यप्रदेश की ओर से शुक्रवार को 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे। परिणाम दोपहर एक बजे जारी होंगे। परीक्षार्थी एमपीबीएसई की ऑफिशियल साइट mpbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

रिजल्‍ट के साथ मेरिट लिस्‍ट भी होगी जारी

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के साथ मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी। इससे टॉपर्स अपना नाम देख सकेंगे।

यहां देख सकेंगे स्कोरकार्ड

एमपीबीएसई कई वेबसाइटों पर नतीजे ऑनलाइन जारी करेगा। कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम का इंतजार कर रहे छात्र आधिकारिक वेबसाइट- mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड निकाल सकते हैं।

बुधवार को जारी हुई रिजल्ट की तारीख

एमपी बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट की तारीख की घोषणा बुधवार को कर दी गई थी। एमपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 29 अप्रैल, 2022 को जारी कर दिया जाएगा। ये जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने खुद ट्वीट कर दी थी।

सीएम शिवराज ने दी शुभकामनाएं

एमपी बोर्ड के छात्रों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मेरे प्यारे बच्चों आज एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम आने वाला है। आपकी अपेक्षा के अनुरूप परीक्षा परिणाम आए, परिश्रम सार्थक हो, मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद आपके साथ हैं।

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • छात्र MP Board की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर क्लिक करें।
  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे 10वीं या 12वीं कक्षा के रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज करके लॉगिन करने के बाद सबमिट करें।
  • आपका रिजल्ट सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • इसे चेक करके डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकाल लें।

शिक्षा और करियर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button