ताजा खबरराष्ट्रीय

गरियाबंद में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में तालाब में डूबने से बुधवार को दो बच्चों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के धबलपुर गांव में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों की पहचान तुषार यादव (8) और खिलेंद्र यादव (13) के रूप में हुई है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि तुषार और खिलेंद्र अन्य मित्रों के साथ तालाब में नहाने गए थे और इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। अन्य बच्चों ने जब घटना की जानकारी बच्चों के परिजनों को दी, तब उन्होंने बच्चों की खोजबीन शुरू की। पुलिस ने गांव वालों की मदद से दोनों बच्चों का शव बरामद कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

आज की अन्य खबरें…

ओडिशा में वरिष्ठ कांग्रेस विधायक के बेटे मन्मथ राउतराय सत्तारूढ़ बीजद में हुए शामिल

भुवनेश्वर ओडिशा में कांग्रेस के छह बार के विधायक सुरेश राउतराय के बेटे मन्मथ राउतराय बुधवार को प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल में शामिल हो गए। पेशे से कमर्शियल पायलट रह चुके मन्मथ अपने समर्थकों के साथ बीजद मुख्यालय शंख भवन गए। पार्टी के सांसद मानस मंगराज और सस्मित पात्रा ने पार्टी में उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा- ‘‘मैं अपने पिता सुरेश राउतराय और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की विचारधारा के लिए काम करूंगा। दोनों नेताओं के जीवन में एक ही एजेंडा है और वह है विकास का। मैं ओडिशा के विकास के लिए काम करूंगा।” सुरेश राउतराय ने मंगलवार को कहा था कि वह चाहते हैं कि उनका बेटा कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़े। जटानी के विधायक राउतराय ने कहा- ‘‘मैं मन्मथ के बीजद में शामिल होने के फैसले को स्वीकार करता हूं क्योंकि वह अपने राजनीतिक करियर पर निर्णय करने के लिए काफी परिपक्व हैं।” वह आगामी चुनाव अपनी उम्र के कारण नहीं लड़ेंगे।

हालांकि, 80 वर्षीय नेता ने कहा कि वह कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे न कि अपने बेटे के पक्ष में। ऐसी संभावना है कि बीजद उम्मीदवार के तौर पर मन्मथ चुनाव मैदान में उतरेंगे। मन्मथ ने कहा कि उनके पिता का आशीर्वाद उनके साथ है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पिता चाहते थे कि मैं कांग्रेस में शामिल हो जाऊं, लेकिन मैंने अपनी राजनीतिक यात्रा नवीन पटनायक के नेतृत्व में शुरू करने का निर्णय किया। यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि बीजद मन्मथ को या तो भुवनेश्वर लोकसभा सीट से या जटानी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बना सकती है। मन्मथ ने एयर इंडिया के पायलट पद से इस्तीफा दे दिया था और जनवरी में घर लौट आए थे, जहां उनके पिता एवं उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया।

झारखंड में चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या, होली की पार्टी में हुआ था झगड़ा

मेदिनीनगर। झारखंड के पलामू जिले में होली के जश्न के दौरान एक व्यक्ति की उसके चचेरे भाई ने गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में मंगलवार रात उनके परिवार द्वारा आयोजित की गई एक पार्टी में यह घटना हुई थी। मेदिनीनगर के उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि पार्टी के दौरान दो चचेरे भाइयों अजय चौधरी और मनोज चौधरी के बीच झगड़ा हो गया था। उन्होंने कहा- ”अजय ने पहले कैंची से मनोज पर हमला किया और फिर पिस्तौल से उसपर दो गोलियां चलाईं। घायल मनोज को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।” इस घटना के बाद से अजय लापता है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने कहा कि मनोज की अपराधिक पृष्ठभूमि थी और वह सड़के किनारे लूटपाट करने समेत आठ मामलों में वांछित था।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में विस्फोट, पूछताछ के लिए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया

फाइल फोटो

पुंछ/जम्मू जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक अस्पताल के पास हुए विस्फोट के सिलसिले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंगलवार देर रात पुंछ शहर में जिला अस्पताल के समीप एक धार्मिक स्थल से सटी गली में हाथ से बनी देसी विस्फोटक सामग्री से विस्फोट किया गया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा- ‘‘हमें पुंछ अस्पताल के पास एक इलाके से कम तीव्रता के विस्फोट जैसी आवाज की सूचना मिली है। विस्फोट की सही-सही प्रकृति का पता लगाने के लिए मामले की आवश्यक जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट के सिलसिले में पूछताछ के लिए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button