अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

महाराष्ट्र के लातूर में तेज रफ्तार कार हाईवे पर स्थित ढाबे में घुसी, 3 की मौत, देखें CCTV फुटेज

लातूर। महाराष्ट्र के लातूर जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। एक कार चालक वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा, जिससे वह हाईवे पर स्थित एक ढाबे में जा घुसी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत लोंढे ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह औसा में नागपुर-रत्नागिरी हाईवे पर हुई। छह लोग एक कार में सवार होकर हैदराबाद से लातूर की ओर जा रहे थे। इस दौरान सामने आई एक ऑटोरिक्शा से कार को टकराने से बचाने की कोशिश में कार चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा।

सोशल मीडिया पर सामने आए दुर्घटना के सीसीटीवी फुटेज में कार एक ढाबे में घुसती हुई दिख रही है। कार सवार वाजिद खान पठान और सोहेल शेख और ढाबे पर मौजूद एक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक लातूर के रहने वाले थे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आज की अन्य खबरें…

अफगानिस्तान के पश्चिमी निमरोज प्रांत में सड़क हादसा, 7 की मौत

काबुल। अफगानिस्तान के पश्चिमी निमरोज प्रांत में एक वाहन के पलट जाने से सात यात्रियों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। प्रांतीय यातायात पुलिस अधिकारी अबिदुल्ला मीरवाइज ने शनिवार को बताया कि सड़क दुर्घटना कल रात दिलाराम जिले को प्रांतीय राजधानी जरांज शहर से जोड़ने वाली सड़क पर हुई। इस हादसे में चार पुरुषों, दो महिलाओं और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चे सहित तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अफगानिस्तान में पिछले चार दिनों में सड़क दुर्घटना की यह दूसरी घटना है।

इससे पहले, गत बुधवार को पूर्वी गजनी प्रांत में एक बस के पलट जाने से 6 लोगों की मौत हो गई थी और 32 घायल हो गए थे। बता दें कि अफगानिस्तान में लापरवाही से गाड़ी चलाना, भीड़भाड़ वाली सड़कें, यात्रा के दौरान सुरक्षा उपायों की कमी और जर्जर राजमार्ग के कारण सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। राष्ट्रीय यातायात अधिकारियों के नवीनतम आंकड़ों से पता चला है कि पिछले 10 महीनों में इस देश में सड़क दुर्घटनाओं में 1,600 से अधिक लोग मारे गए और चार हजार से अधिक घायल हुए।

ओडिशा में पुलिस मुखबिरी के संदेह में माओवादियों ने दंपति की हत्या की

फाइल फोटो

भुवनेश्वर ओडिशा के कंधमाल जिले के गोचापाड़ा इलाके के एक गांव में माओवादियों ने मुखबिरी के संदेह में कथित तौर पर एक विवाहित जोड़े की हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी। शुक्रवार रात माओवादियों का एक दस्ता सालागुड़ा पंचायत के कुसोरी गांव के निवासी दहिरा कन्हार के घर में घुस गए और दंपति को बाहर खींचकर पास के जंगल में ले गए, जहां उनकी हत्या कर दी गई। आज सुबह ग्रामीणों ने जंगल में जोड़े के शव देखे। मृतकों की पहचान दाहिरा कन्हार और बतासी कन्हार के रूप में की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रेत खनन मामले में ईडी की कार्रवाई, तमिलनाडु में कई स्थानों पर तलाशी ली

चेन्नई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कथित अवैध रेत खनन से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में तमिलनाडु में कई स्थानों पर तलाशी ली। सूत्रों ने बताया कि ‘लॉटरी किंग’ सैंटियागो मार्टिन के दामाद ए. अर्जुन के परिसर के साथ ही चेन्नई और कोयंबटूर में कुछ अन्य के परिसरों की भी तलाशी जारी है। ईडी द्वारा कथित अवैध रेत खनन मामले में करीब 10 परिसरों की तलाशी ली जा रही है। ईडी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत इस मामले की जांच कर रही है। ‘लॉटरी किंग’ के नाम से मशहूर मार्टिन और उनकी कंपनी ‘फ्यूचर गेमिंग सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट’ को सिक्किम लॉटरी का मुख्य वितरक बताया गया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button