अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा हुए कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जयपुरराजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि उनकी कोविड जांच रिपोर्ट ‘पॉजिटिव’ आई है। उन्होंने लिखा- ‘‘स्वास्थ्य समस्या के चलते आज स्वास्थ्य परीक्षण करवाने पर मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ‘‘मैं स्व-पृथकवास में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं एवं आगामी सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित रहूंगा।”

आज की अन्य खबरें…

नेपाल में यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 7 की मौत; 30 घायल

काठमांडू नेपाल के धादिंग जिले में बुधवार को यात्रियों से भरी बस के नदी में गिर जाने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई, जब राजधानी काठमांडू की ओर जा रही बस सड़क से उतरकर त्रिशुली नदी में गिर गई। बचाव टीम ने पांच शव बरामद कर लिए और दो घायल लोगों ने इलाज के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया। जिले के पुलिस प्रमुख के सी गौतम ने बताया कि बस में 48 लोग सवार थे। पूछताछ में बस चालक ने खराब सड़क की स्थिति को दुर्घटना का कारण बताया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

लाल सागर में अमेरिकी युद्धपोतों पर मिसाइल हमला, हूती विद्रोहियों के दावे से तनाव बढ़ा

दुबई अमेरिकी विध्वंसक ने यमन के हूती विद्रोहियों की ओर से लाल सागर में दागी गई मिसाइलों और बम ले जानी वाली ड्रोन नौकाओं को मार गिराया। हूती विद्रोहियों ने मंगलवार को ये हमले विध्वंसक ‘यूएसएस कार्ने’ को निशाना बना कर किए थे। अमेरिकी सेना की मध्य कमान ने कहा कि हूती विद्रोहियों ने बम ले जाने वाले ड्रोन और एक पोत रोधी बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया। मध्य कमान के मुताबिक, हमले के जवाब में अमेरिका ने भी हवाई हमला किया और जहाज-रोधी तीन मिसाइलों और बम ले जाने वाली तीन ड्रोन नौकाओं को नष्ट कर दिया।

हूती विद्रोहियों के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने हमले की बात को स्वीकार किया और कहा कि दो अमेरिकी युद्ध पोतों को निशाना बनाया गया। सारी ने कहा, ‘‘युद्ध और गाजा पट्टी पर फलस्तीनी लोगों की घेराबंदी जारी रहने तक हम रुकेंगे नहीं।” हमास और इजराइल के बीच जारी युद्ध के दौरान हूती विद्रोही हमास के प्रति एकजुटता दिखाते हुए पिछले वर्ष नवंबर से लाल सागर से गुजरने वाले वाणिज्यिक पोतों को निशाना बना रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक युद्ध बंद नहीं हो जाता वे इस प्रकार के हमले जारी रखेंगे। अमेरिका के नेतृत्व में डेढ़ महीने से अधिक वक्त तक हवाई हमलों के बावजूद हूती विद्रोहियों के हमले जारी हैं। इस बीच भारतीय नौसेना ने कुछ फुटेज जारी किए हैं, जिसमें आईएनएस कोलकाता के नौसैनिक एमएससी स्काई द्वितीय में आग पर काबू पाने के प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं। हूती विद्राहियों ने सोमवार को अदन की खाड़ी में इस पोत को निशाना बनाया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button