
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े अस्पताल दिल्ली AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, आग ओल्ड OPD की दूसरी मंजिल में इमरजेंसी वार्ड के ऊपर बने एंडोस्कोपी रूम में लगी थी। सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां आग को बुझाने की कोशिश कर रही हैं। आग इतनी तेज है कि उसके धुएं का गुबार ऊपर तक उठता दिखाई दे रहा है।
कैसे लगी आग ?
जानकारी के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में सोमवार को अचानक आग लग गई। आग करीब 11.54 बजे लगी इमरजेंसी वार्ड के पास एंडोस्कोपी रूम में लगी। हादसे के बाद आनन-फानन में सभी मरीजों को इमरजेंसी वार्ड से दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े अस्पताल दिल्ली #AIIMS के इमरजेंसी वार्ड के ऊपर बने एंडोस्कोपी रूम में लगी आग, सभी मरीजों को सुरक्षित निकाला गया; देखें VIDEO@aiims_newdelhi #Fire #PeoplesUpdate pic.twitter.com/n6mrIyQVai
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 7, 2023