
खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बुधवार को भीषण हादसा हो गया। कसरावद-भीलगांव के बीच तेज रफ्तार यात्री बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई। जबकि, 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तेज रफ्तार में थे दोनों वाहन
जानकारी के मुताबिक, खरगोन से इंदौर जा रही एक बस (MP09 FA 9998) सुबह 7 बजकर 30 मिनट के पास ट्रक से टकरा गई। इसके बाद बस सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। बताया जा रहा है कि बस और ट्रक दोनों तेज रफ्तार में थे। भिड़ंत इतनी तेज थी कि ट्रक ड्राइवर केबिन में फंस गया था। स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया। गंभीर घायलों को कसरावद, खरगोन और इंदौर रेफर किया गया है।

तीन बार बदले गए बस ड्राइवर
स्थानीय लोगों ने बताया कि ड्राइवर लापरवाही से बस चल रहा था। खरगोन से कसरावद तक आने में 3 ड्राइवर बदले गए। दो बार पहले ही वाहनों से टकराने से बचे और तीसरी बार में ये हादसा हो गया। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- असम में बाढ़ से बिगड़े हालात, करीमगंज में लैंडस्लाइड से एक ही परिवार के 5 की मौत