अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजनराष्ट्रीय

फिल्म अभिनेता और मॉडल आदित्य सिंह राजपूत का शव मिला, अपने ही घर के बाथरूम में मृत मिले

मुंबई। फिल्म अभिनेता, मॉडल एवं कास्टिंग निर्देशक आदित्य सिंह राजपूत का सोमवार को शव मिला। अंधेरी स्थित अपने ही घर के बाथरूम में आदित्य सिंह मृत मिले। पुलिस ने बताया कि 33 वर्षीय राजपूत की पिछले कुछ दिनों से कथित रूप से तबीयत ठीक नहीं थी और वह आज दोपहर ओशिवारा इलाके में स्थित अपने अपार्टमेंट के बाथरूम में गिर पड़े। उन्होंने बताया कि अभिनेता के घर में काम करने वाली एक महिला ने उन्हें जमीन पर पड़े देखा और इमारत के सुरक्षा गार्ड को सूचित किया। जिसके बाद उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि हमें राजपूत की मौत को लेकर अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज की गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आदित्य सिंह राजपूत ने रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ में हिस्सा लिया था और ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ जैसी फिल्मों में काम किया था।

आज की अन्य खबरें पढ़ें…….

गुयाना के स्कूल छात्रावास में लगी भीषण आग, 20 छात्राओं की मौत

जॉर्जटाउन। गुयाना के एक स्कूल के छात्रावास में भीषण आग लग गई। आग लगने से कम से कम 20 छात्राओं की मौत हो गई। जबकि, कई छात्र घायल हो गए। 7 छात्राओं को इलाज के लिए हवाई मार्ग से राजधानी लाया गया है। दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप में स्थित देश गुयाना की सरकार ने एक बयान में बताया कि माहडिया शहर के माध्यमिक स्कूल के छात्रावास में आग लगी। यह शहर राजधानी जॉर्जटाउन से करीब 320 किलोमीटर दूर है। सुरक्षा सलाहकार गेराल्ड गौविया के मुताबिक, रविवार-सोमवार की दरमियानी रात में स्कूल के छात्रावास में आग लगी। इस स्कूल में 12 से 18 साल के बच्चे पढ़ते हैं। उन्होंने बताया कि अभी आग लगने के कारणों का अनुमान लगाना जल्दबाजी होगा। विपक्षी सांसद नताशा सिंह-लेविस ने मामले की जांच की मांग की है।

बारातियों से भरी जीप पेड़ से टकराई, 4 लोगों की मौत, तीन घायल

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बदौसा क्षेत्र में बारातियों को लेकर लौट रही एक जीप बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि बांदा जिले के तिंदवारी से एक जीप बारातियों को लेकर लौट रही थी। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब दो बजे बदौसा क्षेत्र के तुर्रा गांव के पास सड़क पर अचानक मवेशी के सामने आ जाने से चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क के किनारे एक पेड़ से जा टकराया।

इस हादसे में जीप चालक राजीव उर्फ राजू तिवारी (48 वर्षीय) के साथ-साथ देवराज द्विवेदी (65 वर्षीय), लक्ष्मी द्विवेदी (70 वर्षीय) और कैलाशी (54 वर्षीय) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मोहित (22 वर्षीय), शिवशंकर (30 वर्षीय), देवी प्रसाद (36 वर्षीय) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button