अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में मुठभेड़, एक सैनिक की मौत; चार आतंकवादी ढेर, गोला-बारूद और विस्फोटक

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ों में एक सैनिक और चार आतंकवादी मारे गए। सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बयान में कहा कि मुठभेड़ प्रांतीय राजधानी पेशावर के बाहरी इलाके में हुई, जहां सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की कथित मौजूदगी पर खुफिया जानकारी के आधार पर एक ऑपरेशन चलाया। जिसके बाद, गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें चार वांछित आतंकवादी मारे गए। बयान में कहा गया कि मृत आतंकवादियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए गए।आईएसपीआर ने कहा कि दूसरा ऑपरेशन प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में चलाया गया, जहां आतंकवादियों के साथ हुई गोलीबारी में एक सैनिक की मौत हो गयी।

आज की अन्य खबरें…

ओडिशा के राउरकेला में स्टील प्लांट में धमाका, एक मजदूर की मौत

भुवनेश्वर। ओडिशा के राउरकेला के पास कालूगांव में एक निजी स्टील प्लांट में विस्फोट हो गया, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि, दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के अनुसार, यह विस्फोट बुधवार देर रात हुआ, उस समय मजदूर विश्रामगृह में सो रहे थे। मृतक की पहचान चिन्मय बेहरा के रूप में हुई है। विस्फोट के वास्तविक कारण का हालांकि अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन आशंका है कि गैस पाइप में रिसाव के कारण विस्फोट हुआ होगा।

रांची में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, 3 पुलिसकर्मी निलंबित; कल काफिले के बीच आ गई थी महिला

रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रांची यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक के लिए तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार सुबह भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान-सह-स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय जाते समय एक महिला अप्रत्याशित रूप से दौड़ते हुए प्रधानमंत्री के काफिले के सामने आ गई थी। इस घटना के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई। महिला को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों ने तुरंत पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया था। बता दें कि पीएम मोदी आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर थे। पुलिस के एक बयान में कहा- ‘‘प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) और दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।” जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है उनमें एएसआई अबू जफर, सिपाही छोटेलाल टुडू और सिपाही रंजन कुमार शामिल हैं।

उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में कोयला कंपनी की इमारत में लगी आग, 19 लोगों की मौत

बीजिंगउत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में एक कोयला खदान कंपनी की इमारत में गुरुवार को आग लग गई। आग लगने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। चीन के सरकारी मीडिया ने जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ल्यूलियांग सिटी के लिशी जिले में स्थित पांच मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल में आग लगी। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि बचाव के प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि यह इमारत निजी योंगजू कोयला खदान कंपनी की है जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 120 टन है।

उत्तर प्रदेश के मथुरा में तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकराई, दो भाइयों की मौत

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक आवासीय कॉलोनी में तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे दो भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि घटना बुधवार को हाईवे के पास सनसिटी अनंत कॉलोनी में हुई। मृतकों की पहचान जैत गांव के बबलू (30) और बंटी (27) के रूप में हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक अजय वर्मा ने बताया कि दोनों बाइक पर कॉलोनी में घूम रहे थे। तेज रफ्तार बाइक मोड़ पर बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों भाई कार मैकेनिक थे और घटना के वक्त दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था।

इटावा में दिल्ली-सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग, 21 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में वैशाली एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई। आग लगने के बाद यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। बता दें कि यह ट्रेन दिल्ली से सहरसा जा रही थी, तभी अचानक बाथरूम में आग लग गई। इस दौरान 21 यात्री घायल हुए हैं, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से ज्यादातर लोगों को धुएं के कारण श्वांस संबंधी परेशानी हुई। जानकारी के मुताबिक, इटावा में 12 घंटे के अंदर, ट्रेन के डिब्बे में आग लगने की यह दूसरी घटना है।

संबंधित खबरें...

Back to top button