राष्ट्रीय

पटरी के नीचे आया साधु, ऊपर से निकली ट्रेन; फिर देखें क्या हुआ…

महाराष्ट्र के मनमाड रेलवे स्टेशन में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक साधु सामने से आ रही ट्रेन को आता देख पटरियों पर लेट गया। इस दौरान ट्रेन के 10 डिब्बे उसके ऊपर से गुजरते रहे, बावजूद इसके साधू की जान बच गई।

क्या है पूरा मामला ?

साधु रेलवे ट्रैक क्रॉस कर प्लेटफॉर्म नंबर 3 से 4 की ओर जा रहा था। तभी सामने से एक ट्रेन आ गई। साधु अपनी जान बचाने के लिए पटरियों पर लेट गया। ट्रेन के गुजरने के बाद भी साधू को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कैसे बची साधु की जान ?

साधु महाराज को पटरियों पर लेटा देख सुपरफास्ट हमसफर ट्रेन के ड्राइवर ने भी फुर्ती दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाए। जिससे उनकी जान बचाई जा सकी। बता दें कि उन्हें पटरियों पर गिरता देख मौके पर मौजूद लोगों ने अपनी आंखें बंद कर लीं और चिल्लाते हुए साधु से लेटे रहने को कहा।

ये भी पढ़ें- मंत्री विश्वास सारंग ने Twitter के CEO को लिखा पत्र, दिग्विजय सिंह का ट्विटर हैंडल सस्पेंड करने की मांग

संबंधित खबरें...

Back to top button