जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

एशियन गेम्स में भारत के हाथ लगे 2 और पदक, 10 हजार मीटर रेस में कार्तिक और गुलवीर ने रचा इतिहास

हांगझोउ एशियन गेम्स में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। शनिवार को पुरुषों की 10 हजार मीटर रेस में सिल्वर और ब्रॉन्ज दोनों ही मेडल पर अपना कब्जा किया है। इस इवेंट में कार्तिक ने 28:15.38 सेकंड के समय से सिल्वर और गुलवीर ने 28:17.21 सेकंड के समय से ब्रॉन्ज मेडल जीता। दोनों भारतीय अंतिम 100 मीटर में पदक की दौड़ में शामिल हुए, जब तीन साथी प्रतिस्पर्धी टकराकर एक दूसरे के ऊपर गिर गए। बहरीन के र्बिहानू येमाताव ने 28:13.62 सेकंड के समय से गोल्ड मेडल जीता।

आज की अन्य खबरें…

छिंदवाड़ा में दिनदहाड़े फायरिंग, डॉक्टर दंपति की गोली मारकर हत्या

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना सामने आई है। अमरवाड़ा में एक युवक ने डॉक्टर और उनकी पत्नी को क्लिनिक में घुसकर गोली मार दी। इसके बाद आरोपी युवक ने भी सुसाइड की कोशिश की। गंभीर हालत में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने दंपति को मृत घोषित कर दिया। आरोपी युवक का इलाज चल रहा है। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले में हर पहलुओं पर जांच की जा रही है।

उत्तराखंड के चमोली में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

गोपेश्वर। उत्तराखंड के चमोली जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन.के. जोशी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात नंदानगर इलाके के सरपानी गांव में हुई। उन्होंने बताया कि जयप्रकाश (31) और उनकी भाभी हेमा देवी (35) घरेलू काम निपटाने के लिए अपने घर के आंगन से बाहर आने पर बिजली की चपेट में आ गए। अधिकारी ने बताया कि दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

जबलपुर में फूड पॉइजनिंग से एक कर्मचारी की मौत, 6 को अस्पताल में कराया भर्ती

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। एक कर्मचारी की मौत हो गई और 6 लोग बीमार हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फूड विभाग और पुलिस ने मनमोहन नगर स्थित पॉपुलर फूड कंपनी में दबिश दी। टीम ने फैक्ट्री से सैंपल लेकर जांच के भेज दिए हैं। फिलहाल, जांच चल रही है।

प्रयागराज के नैनी क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर… घर में घुसा ट्रक, महिला समेत पांच घायल

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के नैनी क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक शनिवार तड़के सड़क किनारे बने एक मकान की दीवार तोड़कर अंदर घुस गया। इस हादसे में घर में सो रही एक महिला, उसका बेटा और पोती के साथ ट्रक चालक और उसका क्लीनर भी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि नैनी थाना क्षेत्र में रीवां राजमार्ग पर सड़क किनारे स्थित धनुहां गांव में बने एक मकान की दीवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक तोड़कर अंदर घुस गया। मकान में सो रही श्यामा, बेटा सुभाष और दो साल की पोती घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक के केबिन में फंसे चालक अर्जुन एवं खलासी छोटेलाल को किसी तरह बाहर निकाल कर सभी को अस्पताल पहुंचाया। चालक और खलासी शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर के निवासी हैं। पुलिस ने ट्रक को हटाकर सड़क किनारे खड़ा कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button