ग्वालियरमध्य प्रदेश

मां पीतांबरा के प्राकट्य पर निकलीं रथयात्रा, CM शिवराज और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खींचा रथ, देखें VIDEO

दतिया में मां पीतांबरा के प्राकट्य दिवस पर आज एक नई परंपरा की शुरुआत हुई। ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की तर्ज पर दतिया में मां पीतांबरा चांदी के रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलीं। सीएम शिवराज, पीतांबरा पीठ ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं भिंड दतिया सांसद संध्या राय ने रथ खींचा।

ये भी पढ़ें: MP Cabinet Meeting : पुजारियों को दिया तोहफा, 3 सिंचाई परियोजनाओं समेत किसानों के शून्य प्रतिशत लोन को दी मंजूरी

मां पीतांबरा की कृपा से एक नया इतिहास रच रही दतिया : सीएम

मां पीतांबरा के प्राकट्य दिवस पर आयोजित दतिया गौरव दिवस कार्यक्रम में सीएम शिवराज शामिल हुए। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि माई के रंग में रंगी है दतिया, आज मुझे हर तरफ बहन-बेटी में मां पीतांबरा के दर्शन हो रहे हैं। आज दतिया मां पीतांबरा की कृपा से एक नया इतिहास रच रही है। उन्होंने आगे कहा कि दतिया बदल गया है, यह बदला है, तो माई की कृपा से, स्वामी जी के आशीर्वाद और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के प्रयास से हैं।

रथयात्रा का रथ अब रुकेगा नहीं : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि आज से प्रारंभ हो रहे रथयात्रा का रथ अब रुकेगा नहीं, आगे भी यह चलता रहेगा। मां पीतांबरा की कृपा से दतिया का ऐसा विकास होगा कि देश देखेगा। आज हम सब संकल्प लें कि जिससे जो बन पड़ेगा, वह अपना हरसंभव योगदान देगा। सरकार और समाज मिलकर प्रयास करेंगे, तो माई की यह नगरी अभूतपूर्व बन जाएगी। माई की कृपा से ग्वालियर-दतिया अंचल बहुत जल्दी उद्योग और रोजगार का केंद्र भी बनने वाला है। जिन मंदिरों से कोई भूमि या संपत्ति लगी नहीं है, ऐसे मंदिरों के पुजारियों को प्रति माह 5 हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा।

ये कोई शोभायात्रा नहीं, परंपरा है : गृह मंत्री

प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में मां पीतांबरा प्राकट्य महोत्सव कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब रहें ना रहें परंपरा रहती है। ये कोई शोभायात्रा नहीं, परंपरा है। माई की यात्रा दतिया में हमेशा निकलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी आपकी प्रेरणा से दतिया जागृत हो गया। दतिया को आपने पुलिस का स्कूल, मेडिकल कॉलेज ​दिया। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी एक दिन दतिया में नहीं आई। ​फिशरीज कॉलेज, लॉ कॉलेज, दतिया को एजुकेशन का हब बना दिया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button