
भिंड जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया। यहां लगे बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में भगदड़ मच गई। भीड़ के कुचलने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं 4 से 5 श्रद्धालु घायल हुए, जिनको अस्पताल भेजा गया है। महिला परिवार के साथ बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने आई हुई थीं।
#भिंड: #ददरौआ_धाम में #बागेश्वर_महाराज के आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति के बीच अचानक भगदड़ मच गई और अनेक लोग दब गए। #वीडियो आया सामने।#BageshwarDhamSarkar #BageshwarDham #PeoplesUpdate #MPNews #Stampede pic.twitter.com/PJREGY0rs9
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 15, 2022
भीड़ ने महिला को रौंद दिया
जानकारी के मुताबिक, इन दिनों भिंड के प्रसिद्ध दंदरौआ धाम में बागेश्वर सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लगा हुआ है। वे यहां सियपिय मिलन समारोह में हनुमान कथा का वचन कर रहे हैं, जिसके चलते प्रतिदिन 3-5 लाख लोगों की भीड़ जुट रही है। वहीं मंगलवार को मुरैना के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली कृष्णा देवी बंसल भी अपने परिवार के साथ दंदरौआ धाम पहुंची थी, लेकिन मंदिर के गेट पर बेकाबू भीड़ ने उन्हें रौंद दिया, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। घटना के वक्त उनका बेटा, दामाद और बेटी की सास भी साथ थे।
बेटे ने प्रशासन पर लगाए आरोप
मृतक महिला के बेटे ने बताया कि इस हादसे के पीछे प्रशासन की अव्यवस्था है। वह न तो भीड़ को कंट्रोल कर पा रहे हैं और न ही डॉक्टर या स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं हैं। भीड़ इतनी बेकाबू थी कि मां को गिरने के बाद काफी समय तक उनको नहीं निकाल पाए। मां के नीचे गिरने पर भीड़ उनके ऊपर से निकलती चली गईं। कई और लोग भी भीड़ में कुचले गए। दो-तीन लोगों को खुद उन्होंने बचाया। पुलिस वालों ने एंबुलेंस को बुलवाया। एंबुलेंस आने में देरी हो गई। अस्पताल में मां को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: VIDEO : ग्वालियर में गांधी जी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की पूजा, हिंदू महासभा ने लगाए जिंदाबाद के नारे