बॉलीवुडमनोरंजन

इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर का इमोशनल पोस्ट, लिखा- जाओ मैंने तुम्हें माफ किया…

दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि, मेरे साथ बिताए 32 में से मेरे 28 जन्मदिन याद नहीं रखने के लिए, जाओ इरफान फाइनली मैंने तुम्हें माफ किया।

‘मैंने तुम्हें बहुत याद किया’

सुतापा सिकदर ने 2 दिन पहले अपना बर्थडे बेटे बाबिल और अयान के साथ सेलिब्रेट किया। अपने बेटों के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हुए नोट में लिखा कि, ये कहने के लिए मैंने परसों की रात तुम्हें बहुत याद किया। रात भर इतने सालों की सालगिरह की यादें याद आईं। मेरे जन्मदिन को न मनाने और भूलने के बाद तुम्हारे कारणों को खुशी-खुशी स्वीकार करना सब याद आया।

‘मैं आपके साथ सेलिब्रेट करना चाहती थी’

सुतापा सिकदर ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि, कल रात मैंने आपको आखिरकार बताया कि मुझे किस तरह से सेलिब्रेशन पसंद हैं और ये जन्मदिन के बारे में नहीं था, बल्कि सेलिब्रेशन के बारे में था। जो मैं आपके साथ मनाना चाहती थी। इस बार तुम मेरा बर्थडे भूलने की खता कर ही नहीं पाए। हैरानी की बात है कि बाबिल और अयान मेरा जन्मदिन नहीं भूले। क्या तुमने ही नींद में आकर उन्हें याद दिलाया, जो तुम यहां हमेशा भूल जाते थे।

ये देखकर तुम बहुत खुश होंगे!

सुतापा सिकदर ने अपनी पोस्ट के आखिरी में लिखा कि, चीयर्स इरफान! आज दोनों बच्चों ने मुझे बहुत प्यार दिया और हमने तुम्हें बहुत याद किया। ये देखकर तुम बहुत खुश होंगे।

29 अप्रैल को हुआ था निधन

इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर में हुआ था। उन्होंने बॉलीवुड में कई यादगार भूमिकाएं कीं। बता दें कि 29 अप्रैल 2020 को इरफान खान का निधन हो गया था। वो सिर्फ 54 साल के थे।

बॉलीवुड से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button