बॉलीवुडमनोरंजन

Samantha Health Update: बिमारी के चलते सामंथा रुथ प्रभु को निकाला गया फिल्मों से बाहर? जानिए क्या है पूरा सच

एंटरटेनमेंट डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी सेहत को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में खबर आई थी की एक्ट्रेस अपनी बीमारी के चलते एक्टिंग से कुछ समय के लिए ब्रेक ले रही हैं। वहीं अब सुनने में आ रहा है कि, एक्ट्रेस को उनकी खराब सेहत की वजह से कई प्रोजेक्ट्स से बाहर निकाला गया है। क्या ये खबर सही है, इसपर अब खुलासा हुआ है।

क्या हेल्थ इश्यूज के कारण कई प्रोजेक्ट्स से धोना पड़ा हाथ?

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि सामंथा को हेल्थ इश्यूज के कारण कई प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा है। इनमें बॉलीवुड मूवी, साउथ फिल्म खुशी और सिटाडेल का हिंदी वर्जन भी शामिल है। जिसके बाद एक्ट्रेस की टीम ने इन अटकलों पर रिएक्ट किया है। टीम के मुताबिक, सामंथा को अपने शूट डिले करने पड़े हैं, लेकिन वो अपने किसी भी ऑफिशियली अनाउंसड प्रोजेक्ट्स से बाहर नहीं हुई हैं।

एक्ट्रेस के प्रवक्ता महेंद्र ने कहा- सामंथा अभी रेस्ट कर रही हैं। वे जनवरी में खुशी मूवी के शूट में हिस्सा लेंगी। खुशी के बाद वे अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट पर काम करेंगी। अचानक पैदा हुई परिस्थितियों की वजह से इन प्रोजेक्ट्स का शूट 6 महीने की देरी से होगा।

‘सिटाडेल’ में नजर आएंगी एक्ट्रेस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सामंथा रुथ प्रभु बॉलीवुड प्रोजेक्ट सिटाडेल का हिस्सा अभी भी हैं। उन्होंने जनवरी में डेट दी हैं, लेकिन उनकी उपलब्धता और स्वास्थ्य के आधार पर, आधिकारिक शूटिंग की तारीखों की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है।

मायोसिटिस नामक बीमारी से जूझ रही समांथा

सामंथा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया था कि, वह मायोसिटिस नामक एक बीमारी से जूझ रहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि, इस बीमारी से ठीक होने में मेरी अपेक्षा से थोड़ा अधिक समय लग रहा है। मैं धीरे-धीरे महसूस कर रही हूं कि हमें हमेशा मजबूत मोर्चा बनाने की जरूरत नहीं है। इस पीड़ा से मैं अभी भी जूझ रही हूं। डॉक्टरों को भरोसा है कि मैं बहुत जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी।

क्या है मायोसिटिस बिमारी?

मायोसिटिस (myositis) बीमारी मांसपेशियों में सूजन के कारण होती है। ये बीमारी पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा प्रभावित करती है। मायोसिटिस को एक ऑटोइम्यून स्थिति माना जाता है, जिसमें शरीर की मांसपेशियों पर बेहद असर पड़ता है।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button