ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Breaking News.. चुनावी साल में प्रशासनिक सर्जरी, 7 IAS अफसरों के तबादले, 9 को अतिरिक्त प्रभार, देखें List  

भोपाल।  MP में चुनाव से लगभग पांच माह पहले प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। आज जारी सूची में कुल 7 आईएएस के तबादले और 9 को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।  प्रदेश में जल संसाधन, चिकित्सा शिक्षा और महिला एवं बाल विकास, सहकारिता जैसे अहम विभागों में बदलाव किया गया है। हाल ही में सीएम की मंत्रियों और विधायकों से वन टू वन चर्चा के बाद से ही यह प्रशासनिक सर्जरी तय मानी जा रही थी।

जारी की गई सूची के मुताबिक जॉन किंग्सले एआर अब आयुक्त चिकित्सा शिक्षा एवं सचिव चिकित्सा शिक्षा के बजाय एनवीडीए एवं जल संसाधन के सचिव बनाए गए हैं और उन्हें संचालक पुनर्वास के अहम पद की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही स्वाति मीणा नायक, गोपाल चंद्र डाड, अभिषेक सिंह, रत्नाकर झा और संजय जैन का भी तबादला किया गया है।  इसके अलावा 9 सीनियर IAS अधिकारियों को उनके वर्तमान पद के साथ अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

किस अधिकारी को मिला क्या नया दायित्व

  1. जॉन किंग्सले एआर  आयुक्त चिकित्सा शिक्षा एवं सचिव चिकित्सा शिक्षा से एनवीडीए एवं जल संसाधन के सचिव, संचालक पुनर्वास का भी प्रभार
  2.  स्वाति मीणा नायक, एमडी महिला वित्त विकास निगम से सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग
  3. गोपाल चंद्र डाड, ओएसडी सह आयुक्त, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण एवं संचालक घुमंतु एनं अर्ध घुमंतु जनजाति से ओएसडी एवं अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं ओएसडी सह आयुक्त, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण एवं संचालक घुमंतु एनं अर्ध घुमंतु जनजाति(अतिरिक्त प्रभार)
  4. अभिषेक सिंह , उप सचिव, योजना आर्थिक एवं साख्यिकी से सचिव मप्र राज्य निर्वाचन आय़ोग
  5. रत्नाकर झा, एमडी मप्र राज्य सड़क परिवहन निगम एवं सीईओ इंटर स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी(अतिरिक्त प्रभार) से उप सचिव श्रम विभाग एवं सचिव , मप्र भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल एवं कल्याण आयुक्त
  6. संजय़ कुमार जैन, उप सचिव श्रम विभाग एवं सचिव , मप्र भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल एवं कल्याण आयुक्त से एमडी मप्र राज्य सड़क परिवहन निगम एवं सीईओ इंटर स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी(अतिरिक्त प्रभार)
  7. राकेश सिंह को सचिव राज्य निर्वाचन आयोग से संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल

इन अफसरों को अतिरिक्त प्रभार

  • कल्पना श्रीवास्तव – प्रमुख सचिव मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग को प्रमुख सचिव आयुष विभाग का अतिरिक्त प्रभार
  • अनिरुद्ध मुकर्जी – प्रमुख सचिव लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग एवं महानिदेशक प्रशासन अकादमी को प्रबंध संचालक मप्र राज्य परिसपंत्ति प्रबंधन कंपनी का अतिरिक्त प्रभार
  • सचिन सिन्हा – प्रमुख सचिव श्रम विभाग को प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण का अतिरिक्त प्रभार
  • उमाकांत उमरांव – प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण को प्रमुख सचिव सहकारिता का अतिरिक्त प्रभार
  • राघवेंद्र कुमार सिंह – प्रमु सचिव खनिज संसाधन को सीईओ सुशासन संस्थान का अतिरिक्त प्रभार
  • मुकेश चंद गुप्ता – ओएसडी सह कमिश्नर सह संचालक टीएनसीपी एवं प्रमुख सचिव योजना आर्थिक एवं साख्यिकी विभाग(अतिरिक्त प्रभार) को राज्य योजना आयोग के सदस्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार
  • पी नरहरि – सचिव एमएसएमई एवं आयुक्त उद्योग को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार
  • राकेश कुमार श्रीवास्तव – अपर सचिव स्वास्थ्य को संचालक भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास का अतिरिक्त प्रभार
  • मनोज पुष्प – उप सचिव महिला एवं बाल विकास एवं वाणिज्यिक कर को एमडी महिला वित्त विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार

पूरी लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए किए गए ट्वीट पर क्लिक करें…

ये भी पढ़ें – MP के स्कूल में हिंदू लड़कियों का ‘हिजाब’ पहने पोस्टर वायरल, गृह मंत्री नरोत्‍तम ने दिए जांच के आदेश

संबंधित खबरें...

Back to top button