कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

देश में कोरोना का कहर: 24 घंटे में सामने आए 1.50 लाख से ज्यादा नए केस, ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या हुई 3,623

देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती नजर आ रही है। तीसरी लहर में संक्रमण का आंकड़ा पहली बार डेढ़ लाख के पार हो गया है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1 लाख 59 हजार 424 केस सामने आए हैं। रविवार को 1,59,632 मामले दर्ज किए गए, जो शनिवार की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक हैं। पश्चिम बंगाल व महाराष्ट्र में संक्रमण दर सबसे ज्यादा है। वहीं देश में अबतक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 3,623 मामले सामने आ चुके हैं।

अबतक 4 लाख 83 हजार 790 की मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 327 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 83 हजार 790 हो गई है। वहीं देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 5 लाख 90 हजार 611 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 40 हजार 863 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 44 लाख 53 हजार 603 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

देश में अबतक ओमिक्रॉन के 3,623 दर्ज

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,623 हो गई है। वहीं इनमें से 1,409 मरीज ठीक भी हो गए हैं। देश में इस वेरिएंट से संक्रमित राज्यों की संख्या 27 हो गई है। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं। अबतक ओमिक्रॉन से महाराष्ट्र में 1,009, दिल्ली में 513 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

कोरोना की चपेट में SC के जज

सुप्रीम कोर्ट के 4 जज कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। शनिवार को 2 और जज में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोर्ट के 150 स्टाफ क्वारैंटाइन किए गए हैं।

बंगाल में कोरोना संक्रमण बेकाबू

महाराष्ट्र के बाद बंगाल दूसरा राज्य है जहां कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। राज्य में कोरोना के 51 हजार से ज्यादा ऐक्टिव केस हैं।

तमिलनाडु में लॉकडाउन

तमिलनाडु में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की चेन तोडने के लिए आज पूर्ण रूप से राज्य में लॉकडाउन है।

महाराष्ट्र में सख्ती

महाराष्ट्र सरकार राज्य में 10 जनवरी यानी सोमवार से रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू करेगी। स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 15 फरवरी तक बंद रहेंगे। मॉल और सैलून 50% क्षमता के साथ संचालित होंगे।

10 जनवरी से लगेगी तीसरी डोज

10 जनवरी से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को तीसरी डोज लगनी है। कोरोना की बूस्टर डोज के लिए शनिवार शाम से स्लॉट बुकिंग होगी शुरू होगी।

ये भी पढ़ें- संसद भवन में Corona विस्फोट: 400 से ज्यादा कर्मचारी-सुरक्षाकर्मी हुए संक्रमित, दैनिक मामले 21 फीसदी तक बढ़े

अब तक 151 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 151 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 89 लाख 28 हजार 316 डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 151 करोड़ 57 लाख 60 हजार 645 डोज दी जा चुकी हैं।
देश में 15-17 साल तक के 22 फीसद बच्चों को कोविड-19 रोधी टीकों की पहली खुराक लग गई है। इस आयुवर्ग के लाभार्थियों के लिए तीन जनवरी को कोविड-19 रोधी टीकाकरण शुरू किया गया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button