अन्यखेल

Commonwealth Games 2022 : भारत को मिले दो मेडल, प्रियंका के बाद अविनाश ने भी जीता सिल्वर

बर्मिंघम कॉमेनवेल्थ गेम्स में नौवें दिन के मुकाबले में भारत ने दो सिल्वर मेडल जीत लिए है। अविनाश मुकुंद ने स्टीपलचेज में जीता रजत पदक तो 10 हजार मीटर रेस वॉक में प्रियंका ने सिल्वर अपने नाम किया है।

अविनाश साबले ने भी सिल्वर मेडल जीता

भारत को एक और सिल्वर मेडल हासिल हुआ है। पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज में अविनाश मुकुंद साबले ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। अविनाश ने अपनी रेस 8 मिनट और 11.20 सेकेंड में खत्म की। इसके साथ ही उन्होंने तीन हजार मीटर रेस में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। वो स्वर्ण पदक जीतने वाले अब्राहम किबिवॉट से सिर्फ 0.5 सेकेंड पीछे रहे। केन्या अब्राहम ने 8 मिनट और 11.15 सेकेंड में अपनी रेस पूरी की। वहीं, केन्या के ही अमोस सेरेम ने 8 मिनट 16.83 सेकेंड मिनट में अपनी रेस पूरी की और कांस्य पदक जीते।

प्रियंका ने 10 हजार मीटर के वॉक में जीता सिल्वर

प्रियंका गोस्वामी ने भारत के लिए दिन का पहला मेडल जीता है। उन्होंने विमेंस 10 हजार मीटर वॉक रेस में सिल्वर मेडल जीत लिया है। उन्होंने 43.38 मिनट में अपनी रेस पूरी की। ऑस्ट्रेलिया की जेमिमा ने 42.34 मिनट का समय निकालकर गोल्ड अपने नाम किया। वहीं, केन्या की एमिली 43.50.86 मिनट में रेस पूरी कर तीसरे स्थान पर रहीं।

भारत के मेडल विजेता

  • 9 गोल्ड : मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया।
  • 10 सिल्वर : संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका गोस्वामी, अविनाश मुकुंद साबले।
  • 9 ब्रॉन्ज : गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल।

ये भी पढ़ें: Commonwealth Games 2022 : लवप्रीत सिंह ने वेटलिफ्टिंग में भारत को दिलाया एक और मेडल, 355 KG वेट उठाकर जीता ब्रॉन्ज

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button