इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

युवती की कैंची मारकर हत्या : परिवार ने शव लेने से किया इंकार… पुलिस आज करेंगी अंतिम संस्कार; संदेही हिरासत में

इंदौर। रावजी बाजार थाना क्षेत्र में एक युवती के गले में कैंची मारकर उसकी हत्या करने वाले आरोपी के नजदीक पुलिस पहुंच गई है। गुना से प्रवीण नाम का एक संदेही को पुलिस ने हिरासत में लिया है। क्योंकि, वह युवती के साथ कुछ दिनों पहले ही रहने आया था। पुलिस टीम को कई साक्ष्य और सोशल मीडिया से जानकारी मिली है। जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने गुना पहुंचकर संदेही को हिरासत में लिया है। वहीं मृतिका के शव की सूचना पुलिस द्वारा परिजनों को दी गई। परिवार ने युवती का शव लेने से साफ इंकार कर दिया था, ऐसे में पुलिस मंगलवार को शव का अंतिम संस्कार करेगी।

खून में लथपथ मिला था शव

दरअसल, 9 दिसंबर को जबरन कॉलोनी में निकिता प्रजापति मूल निवासी सागर का खून में लथपथ शव मिला था। गले पर कैंची मारकर उसकी हत्या की गई थी। हत्या के पहले आरोपी और युवती ने साथ में खाना खाया, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसमें आरोपी ने गले में कैंची मारकर युवती को मौत के घाट उतर दिया था।

150 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले

एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि रावजी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जबरन कॉलोनी में हुई एक युवती की हत्या में फरार आरोपी का सुराग हाथ गया है। गुना का रहने वाला प्रवीन नाम एक संदेही को पुलिस ने हिरासत में लेकर इंदौर के लिए रवाना हो गई है। इंदौर लाने के बाद ही पूरी घटना स्पष्ट हो पाएंगी। पुलिस इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकाल चुकी है।

परिवार ने कहा- हमारे लिए 8 साल पहले ही मर चुकी

नौलखा बस स्टैंड के पास एक कमरे में फुटेज मिला है, जिसमें एक्टिवा पर जाते हुए एक संदेही पुलिस को दिखा था। हालांकि, गाड़ी का नंबर स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है। डीसीपी ने बताया कि निकिता का शव एमवाय अस्पताल में रखा हुआ है। निकिता के पिता और बहन ने शव लेने से इनकार कर दिया है। परिवार वालों ने मृतिका का शव लेने से इंकार करते हुए पुलिस को बताया कि वो 8 साल पहले ही हमारे लिए मर चुकी थी। जब उसने घर से भागकर परिवार की बदनामी की थी। ऐसी स्थिति में पुलिस अब नगर निगम की मदद से उसका अंतिम संस्कार करेगी।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : महिला की कैंची मारकर हत्या, कुछ दिन पहले ही इलाके में रहने आई थी, एक संदेही हिरासत में

संबंधित खबरें...

Back to top button