ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ग्वालियर : बदमाशों ने रंगदारी के लिए महिला के घर पर फायरिंग कर पत्थर फेंके; देखें VIDEO

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बदमाशों ने रंगदारी वसूलने के लिए शनिवार देर रात महिला के घर के बाहर फायरिंग कर पत्थर फेंके। बदमाशों की रंगदारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घटना के बाद पीड़ित महिला और उसके परिजन शिकायत करने ग्वालियर थाने पहुंचे। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

ग्वालियर में बेखौफ बदमाश

मामला ग्वालियर थाना क्षेत्र के जहांगीर कटरा इलाके से सामने आया है। जहां बदमाशों ने रंगदारी वसूलने के लिए एक महिला के घर फायरिंग कर दी, साथ में पत्थर भी फेंके। जानकारी के मुताबिक, जहांगीर कटरा इलाके में रात करीब 3 बजे के बाद आरोपी पहुंचे और वारदात को अंजाम दिया।

पीड़ित पक्ष द्वारा थाने में शिकायत की गई और घटना का वीडियो पुलिस को सौंपा गया। बता दें कि पीड़ित महिला द्वारा मदन कुनिया मंदिर के पास कबाड़ी की दुकान का संचालन किया जाता है। आरोपी अर्जुन प्रजापति और उसके साथियों पर धमकाने के लिए फायरिंग और पत्थरबाजी का आरोप है।

ये भी पढ़ें- इंदौर में दो आदिवासी भाइयों को बंधक बनाकर पीटा, VIDEO हुआ वायरल, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button