
दमास्कस। अमेरिकी सेना ने इस्लामिक स्टेट (ISIL) के लीडर ओसामा अल-मुहाजिर को उसने मार गिराया है। अमेरिकी अमेरिकी सेना ने रविवार को दावा किया है कि, पूर्वी सीरिया में एक टारगेट पर की गई ड्रोन स्ट्राइक में ISIL का नेता मारा गया। US सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने बयान जारी कर बताया है कि, इस ऑपरेशन को MQ-9 ड्रोन से अंजाम दिया गया था।
दूसरे देशों के लिए भी खतरा था अल-मुजाहिर
अमेरिकी सेना ने दावा किया है कि, ISIL लीडर पर अटैक के लिए उसी ड्रोन का इस्तेमाल किया गया जिसका रूसी सेना ने रास्ता रोका था। आईएसआईएस नेता पर हमले से पहले इसी ड्रोन और रूसी जेट विमान के बीच दो घंटे मुठभेड़ हुई। रूस सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद का एक महत्वपूर्ण सहयोगी है। आईएसआईएस नेता के खिलाफ हुए इस ऑपरेशन में किसी आम नागरिक की मौत नहीं हुई है। 2019 में हुई हार के बावजूद ISIS न सिर्फ सीरिया बल्कि आस-पास के देशों के लिए भी बड़ा खतरा है।
इससे पहले फरवरी 2022 में अमेरिका ने अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को मारा था। वह सीरिया के इडलिब शहर में था जब यूएस ने उसपर स्ट्राइक किया। इसी इलाके में अल-बगदादी भी मारा गया था। अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी ने 2019 में संगठन की कमान संभाली थी।
क्या है इस्लामिक स्टेट
इस्लामिक स्टेट मूल रूप से अल कायदा की ही एक शाखा है। 2014 में इस जिहादी संगठन ने इराक और सीरिया के लगभग एक तिहाई हिस्से पर नियंत्रण कर लिया था। इस संगठन ने बाद में अपना अधिकतर क्षेत्र खो दिया। यह समूह इस्लाम का अति-कट्टरपंथी है और हजारों यजीदियों की हत्या सहित अत्याचार करने के लिए जाना जाता है। इसकी यमन, अफगानिस्तान और अफ्रीका के कुछ हिस्सों सहित अन्य जगहों पर भी कई शाखाएं मौजूद हैं और एक्टिव रूप से काम कर रही हैं।