ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मतगणना को लेकर दोनों पार्टियां कार्यकर्ताओं को समझा रहीं रणनीति, भाजपा – आपत्ति दर्ज कराने की देगी टिप्स, कांग्रेस – रिकॉर्ड रखने की देगी सलाह

मतगणना को लेकर दोनों पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं को समझा रहीं रणनीति

भोपाल। लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा ने अब मतगणना के लिए अपनी रणनीति पर होम वर्क शुरू कर दिया है। प्रदेश की सभी 29 सीटों की 4 जून को एक साथ मतगणना होगी। पार्टी मुख्यालय में मौजूद कंट्रोल रूम से सभी सीटों की काउंटिंग पर नजर रखी जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य चुनाव प्रभारी सहित अन्य नेता भी कंट्रोल रूम में मौजूद रहेंगे। मास्टर ट्रेनर्स जिलों में ट्रेनिंग देंगे। हर जिले में मतगणना प्रभारी तैनात होंगे, उन्हें काउंटिंग के टिप्स देकर यह समझाया जाएगा कि किन-किन बातों का ध्यान रखना है। यह भी बताएंगे कि काउंटिंग को लेकर शिकायत होने पर निर्वाचन पदाधिकारी के सामने कब और कैसे आपत्ति दर्ज कराना है।

कंट्रोल रूम से होगी मॉनिटरिंग

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य कई प्रत्याशी 30 मई तक लौटेंगे। 29 सीटों पर काउंटिंग एजेंट्स नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वार-रूम से पार्टी मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम में पल- पल का अपडेट भेजा जाएगा। डाक मतपत्रों के अलावा सीनियर सिटीजंस के वोटों की गिनती को लेकर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

अनुभवी कार्यकर्ताओं को टेबुलेशन की प्रक्रिया बताएंगे

भाजपा संगठन ने सभी काउंटिंग एजेंट्स को मतगणना केंद्रों पर सुबह 6 बजे ही पहुंचने को कहा है। उन्हें ईवीएम की सील चैक करने से लेकर मतगणना के विभिन्न चरणों की सिलसिलेवार जानकारी दी जाएगी। इसके लिए पूर्व में काउंटिंग करा चुके अनुभवी कार्यकर्ताओं को ही यह ड्यूटी सौंपने का निर्णय किया गया है। मतगणना एजेंट्स को टेबुलेशन की हर प्रक्रिया समझाई जाएगी। इस दौरान यह बताया जाएगा कि अधिकारी के सामने किसी तरह की आपत्ति होने पर कैसे आपत्ति करना है, इसके लिए फार्म भरना भी बताया जाएगा। काउंटिग पर नजर रखने के तरीके भी बताए जाएंगे।

कुशल कांग्रेस कार्यकर्ता तैनात किए जाएंगे

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मतगणना को लेकर मप्र के लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशियों, जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को पत्र लिखा है। उन्होंने मतगणना पर विशेष ध्यान देने को कहा है। इसके लिए उन्होंन पत्र में कुछ बिंदु भी दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मतगणना के लिए नियुक्त मतगणना अभिकर्ताओं को ऐसी स्थिति में मतगणना कार्य में बड़ी सतर्कता से कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि जरा भी धांधली न हो सके। इसलिए अपने लोकसभा क्षेत्र से संबंधित निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान दें, जिससे कि मतगणना के परिणामों में किसी तरह की अनियमितताएं ना हो सके।

पत्र में ये बिंदु बताए

  • मतगणना के लिए नियुक्त किए जाने वाले मतगणना अभिकर्ता को आवश्यक रूप से फार्म 17 सी की प्रति उपलब्ध कराई जाए।
  • मतगणना प्रारंभ होते समय ईवीएम मशीन के विवरण से मिलान हो।
  • कुशल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ही तैनात किया जाए। रिकार्ड साथ रखें।
  • सुबह 7 बजे तक आवश्यक रूप से मतगणना स्थल पर पहुंच जाएं।
  • ईवीएम एवं वीवीपैट के नंबरों की जांच आवश्यक रूप से करें।
  • ऐसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तैनात करें जो अंतिम चुनाव परिणाम घोषित होने तक उपस्थित रहें।

मतगणना प्रभारियों को देंगे टिप्स

सभी प्रभारियों को मतगणना संबंधी टिप्स दिए जाएंगे। जिलों में ये प्रभारी काउंटिंग एजेंट्स को बिंदुवार जानकारी देकर अपडेट करेंगे। -भगवानदास सबनानी प्रदेश महामंत्री, भाजपा

सतर्क रहने की देंगे ट्रेनिंग

प्रशासन का दुरुपयोग होने से वोटों की गिनती पर विपरीत असर पड़ सकता है, इसलिए मतगणना के दौरान सतर्क रहने के लिए अभिकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। -जेपी धनोपिया, चुनाव कार्य प्रभारी, कांग्रेस

संबंधित खबरें...

Back to top button