
शुशांत पांडे-ग्वालियर। एक परिवार में पति-पत्नी को शराब की ऐसी लत लगी कि उनका घर टूटने की कगार पर आ गया। दोनों नशे में झगड़ा कर एक दूसरे को शराबी होने का ताना देते थे। जिसका नतीजा यह हुआ कि बात तलाक तक आ पहुंची और पुलिस थाने में आमने-सामने खड़े हो गए। बाद में पुलिस ने दोनों पति-पत्नी की तीन दफा काउंसिलिंग की, जिसके बाद आखिर में दंपति ने अपनी गलती स्वीकारते हुए समझौता कर लिया।
अब दोनों पति-पत्नी शराब की लत से दूर होकर अपने परिवार को बखूबी संभाल रहे हैं। शहर के महिला थाने में पति- पत्नी के झगड़े से जुड़ा एक ऐसा प्रकरण आया कि पुलिस भी उनकी फरियाद सुनकर दंग रह गई। दंपति की शादी को महज एक साल ही बीता था लेकिन इस दौरान उनके बीच रोजाना लड़ाई झगड़ा होने लगा। विवाद में दोनों एक दूसरे पर इल्जाम लगाने लगे, पत्नी ने कहा कि पति शराब पीकर मारपीट करता है।
पत्नी पर भी आरोप
पत्नी की बात सुनकर पुलिस ने पहले पति को समझाइश दी, लेकिन जब पति ने कहा कि ये भी शराब पीती है और जब मैं मना करता हूं तो लड़ती है। यह पता चलते ही पुलिस दंग रह गई, बाद में पुलिस ने दोनों को समझाया कि शराब बुरी चीज है और दोनों को ही इस नशे की लत को छोड़ना पड़ेगा।
थाने में ही खाई शराब नहीं पीने की कसम
नशे की लत में चूर दंपति के विवाद को सुनने के बाद पुलिस ने उनकी 3 दफा काउंसिलिंग की। उसका दोनों पर अच्छा असर हुआ। पति और पत्नी ने थाने में ही शराब ना पीने की कसम खाई और फिर दोनों साथ रहने को राजी हुए।
दंपति के बीच नशे की लत को लेकर अक्सर विवाद होता था, मामला जब थाने आया तो दोनों का परामर्श किया गया जिसके बाद दोनों के बीच रजामंदी से समझौता हो गया। – दीप्ति तोमर, टीआई, महिला थाना