ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में दंपत्ति समेत 10 साल की बच्ची की हत्या, सम्पत्ति के विवाद में मर्डर की आशंका

इस ट्रिपल हत्याकांड का पुलिस तमाम एंगल से जांच पड़ताल कर रही है। प्राथमिक जांच के आधार पर यह सामने आया है कि हत्या दो दिन पहले की गई होगी।

शहर के मुरार थाना क्षेत्र के तिकोनिया इलाके में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे मुरार पुलिस थाने के फोर्स ने तत्काल एसएसएल टीम, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड को बुलवाया। एक साथ तीन लोगों के शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। इस ट्रिपल हत्याकांड का पुलिस तमाम एंगल से जांच पड़ताल कर रही है। प्राथमिक जांच के आधार पर यह सामने आया है कि हत्या दो दिन पहले की गई होगी। क्योंकि तीनों मृतकों की लाशें सड़ चुकीं थी और उसमें से बदबू आ रही थी। बदबू आने के बाद पड़ोसिया ने ही पुलिस को सूचना दी।

जांच कर रही पुलिस ने बताया कि थाना मुरार क्षेत्र अंतर्गत तिकोनिया में दो मंजिला भवन हैं पहली मंजिल पर जगदीश पाल, पत्नी सरोज और गोद ली हुई बेटी (साले की बेटी) कृति के साथ रहते थे। तीनों कमरे में मृत मिले हैं। मुंह से खून आ रहा है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, एसएसएल टीम, डॉग स्क्वाड जांच कर रहा है। पंचनामा बनाया जा रहा है। पूरी जाँच के बाद ही पता चलेगा कि ये हत्या है या आत्महत्या। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

वहीं, पड़ोसियों का कहना है कि ये लोग मंदिर पर रोज पूजा करने आते थे लेकिन दो दिन से दिखाई नहीं दे रहे थे। जब पूछताछ की तो घर पर जाकर देखा। घर बंद था और बदबू आ रही थी। पुलिस को सूचना दी, मौक पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो तीनों कमरे में बिस्तर पर मरे हुए मिले। किसी ने उनकी हत्या कर दी है। पड़ोसियों के मुताबिक मृतक की किसी से दुश्मनी नहीं थी उनको उनकी संपत्ति खा गई।

जानकारी के मुताबिक जगदीश ने अपने रिश्तेदार की बच्ची को गोद लिया था। जगदीश की पत्नी सरोज के भाई की बच्ची कृति थी। मृतिका सरोज के भाई का परिवार भी घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर ही मकान है। आशंका जताई जा रही है कि प्रॉपर्टी का कोई विवाद रहा होगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button