इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : राजौरी में सुरक्षाबलों के साथ आतंकवादियों की मुठभेड़, दो कैप्टन सहित तीन की मौत

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान सेना के कैप्टन सहित तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षाबलों ने मौके पर दो आतंकियों को घेर लिया और भीषण मुठभेड़ जारी है। उन्होंने कहा कि आतंकियों को मार गिराने के लिए और अधिक जवानों को भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इलाके में सक्रिय आतंकवादियों का पता लगाने के लिए रविवार से ही घेराबंदी एवं तलाशी अभियान जारी है।

आज की अन्य खबरें…

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बम विस्फोट, तीन नाबालिग घायल

फाइल फोटो

फरक्का। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का थाने के अंतर्गत हाउस नगर गांव में बुधवार सुबह एक देशी बम फटने से तीन नाबालिग बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा आज सुबह आठ बजे उस वक्त हुआ, जब स्कूल जाते समय बालकों को रास्ते में एक गोल आकार की वस्तु मिली और उन्होंने समझा कि यह गेंद है जैसे ही उन्होंने गोल आकार की वस्तु (देशी बम) को हाथ में उठाया वह फट गया और सभी घायल हो गए। उन्हें घायल अवस्था में जंगीपुर महाकुमा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से एक गंभीर रूप से घायल है। इसी दौरान, पुलिस ने मुर्शिदाबाद के हरिहर पारा गांव में एक झाड़ी में छुपाए गए देशी बमों से भरे एक ड्रम का भी पता लगाया। पुलिस ने विस्फोटकों को निष्क्रिय करने के लिए बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते को बुलाया। इस घटना से संबंधित मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू कर दी गई है।

एमपी के देवास में यात्री बस बेकाबू होकर पलटी, ढाई साल के मासूम की मौत; 15 घायल

देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। खातेगांव के पास यात्री बस बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई। जबकि, 15 यात्री घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, हादसा दोपहर करीब 02 बजकर 15 मिनट पर हुआ। जब यात्रियों से भरी बस हरदा से इंदौर जा रही थी। तभी तेज रफ्तार होने के कारण बस बेकाबू होकर पलट गई और हादसा हो गया। फिलहाल, पुलिस द्वारा हादसे को लेकर जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button