
बेंगलुरु। शहर के तीन बड़े होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। द ओटेरा समेत तीन होटलों में बम होने की धमकी के बाद पुलिस प्रशासन में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। शहर के तीनों होटलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला। सूचना मिलते ही बम स्क्वॉड और पुलिस की टीमें तीनों होटलों में पहुंची और सर्चिंग शुरू कर दी। हालांकि, अभी तक तीनों जगह कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। होटलों को धमकी वाला यह ई-मेल शहर के रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को हुए बम विस्फोट की पृष्ठभूमि में आया है।

होटल स्टाफ ने आज चेक किया मेल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बम की ये धमकी बुधवार दोपहर दो बजे ई-मेल कर दी गई थी। लेकिन होटल स्टाफ ने गुरुवार सुबह ई-मेल चेक किया। इसके बाद होटल प्रशासन ने पुलिस और बम स्कवॉड को इसकी सूचना दी। बम स्क्वॉड और पुलिस फिलहाल ओटेरा और अन्य होटलों में है। पुलिस और बम स्क्वॉड को अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
स्कूलों भी मिली थी बम की धमकी
बता दें कि इससे पहले 14 मई को बेंगलुरु के 8 प्राइवेट स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस संबंध में स्कूलों को भी एक ई-मेल मिला था, जिसके बाद स्कूल मैनेजमेंट ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी( हालांकि जांच में यह महज अफवाह साबित हुई। फिर भी पुलिस ने स्कूलों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी थी।
गृह मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी
22 मई को राष्ट्रीय राजधानी के नार्थ ब्लॉक स्थित दिल्ली पुलिस नियंत्रण कक्ष को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ई-मेल मिला है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नॉर्थ ब्लॉक में ही गृह मंत्रालय का दफ्तर है। अधिकारी के मुताबिक, धमकी एक ई-मेल के जरिए मिली है। दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बुधवार को बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को 3 बजकर 37 मिनट पर बम की धमकी का ई-मेल मिला। यह ई-मेल मिलने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गई हैं। अधिकारी ने बताया कि तलाशी में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।
दिल्ली-NCR के 100 स्कूलों को मिली थी धमकी
इससे पहले 1 मई को दिल्ली-एनसीआर के 100 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सभी मेल एक ही ई-मेल से भेजे गए थे, जो रूसी सर्वर से सुबह 5:36 बजे भेजे गए थे। इसे [email protected] मेल आईडी से भेजा गया था और हर मेल का कंटेंट एक ही जैसा था। ई-मेल आईडी की जांच के लिए सोशल मीडिया इंटेलिजेंस टीमों की मदद ली जा रही है। उस डिवाइस के आईपी एड्रेस का पता लगाने के लिए टीम ने रूसी कंपनी से संपर्क किया है। हालांकि, जांच के दौरान स्कूलों में विस्फोटक नहीं मिला था, कई जांच एजेंसियों ने स्कूलों की जांच थी।
अस्पतालों और तिहाड़ जेल को उड़ाने की धमकी
वहीं दो हफ्ते पहले दिल्ली 7 अस्पतालों और तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी ई-मेल के जरिए मिली थी। उससे पहले दिल्ली के 20 अस्पतालों, हवाई अड्डे और उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कार्यालय को भी इसी तरह की धमकी मिली थी।