
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ही वर्ल्ड कप खेलेगी। अनफिट केएल राहुल का चयन हुआ है। बता दें कि उन्हें एशिया कप के लिए चुना गया था, लेकिन वह शुरुआती दो मैच में नहीं खेल पाए। अब तक वह चोट के बाद एक मैच भी नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में मैच के लिए उन्हें फिटनेस साबित करनी होगी।
वर्ल्ड कप के लिए ये है भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।
15 सदस्यों को टीम में मिली जगह
रोहित शर्मा की कप्तानी में BCCI के चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। टीम में पांच बल्लेबाजों, दो विकेटकीपर, तीन ऑलराउंडर, एक स्पिनर, चार तेज गेंदबाजों को जगह मिली है।
दो खिलाड़ी हुए बाहर
एशिया कप टीम में मौजूद तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा और संजू सैमसन वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बना पाए हैं।
14 अक्टूबर को IND-PAK का मुकाबला
भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। भारत वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा।
भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
- 8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
- 11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली
- 14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
- 19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
- 22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
- 29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
- 2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
- 5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
- 12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु
https://twitter.com/BCCI/status/1698970563795099902?s=20