भोपालमध्य प्रदेश

Vidisha News : टेस्टिंग के दौरान भरभरा कर गिरी पानी की टंकी, जांच करने पहुंचे एक्जीक्यूटिव इंजीनियर और SDO

विदिशा/कुरवाई। जिले की तहसील में शासन की महत्वकांक्षी नल-जल योजना ग्राम शाहपुर में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। ये मामला जनपद क्षेत्र कुरवाई की ग्राम पंचायत पनावर के ग्राम शाहपुर में ग्रामीणों को घर-घर पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शासन द्वारा बनाई जा रही पानी की टंकी का टेस्टिंग के दौरान भरभरा कर गिर गई। इसका निरीक्षण करने के लिए पीएचई विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर एवं एसडीओ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा पिलरों की गहराई नहीं ली गई थी एवं वेस में कोई मजबूत निर्माण कार्य नहीं किया गया था। जिस कारण से टेस्टिंग के लिए पहली बार भरने में ही टंकी भरभरा कर गिर गई।

क्या है पूरा मामला ?

शासन द्वारा पानी की टंकी बनाने का निर्माण कार्य लाखों रुपए की लागत से स्वीकृत किया था। योजना के तहत लोहे के स्ट्रक्चर पर पांच 5000 लीटर की दो प्लास्टिक की टंकियां रखकर ग्रामीण जनों को पानी उपलब्ध कराने की योजना बनाई थी। इस योजना में निर्माण कार्य का काम सोच कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा है। कंपनी के पेटी कांट्रैक्टर द्वारा गांव की आंगनबाड़ी के पास नाम मात्र की गहराई में पिलर्स खड़े कर लोहे के एंगलों का स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया।

इन पिलरों को आपस में प्लिंथ बीम के द्वारा ना जोड़कर अलग-अलग खड़ा रखा गया। जैसे ही पानी की टंकी को टेस्टिंग के लिए पूरी मात्रा में भरा गया। पिलर धस गए और टंकी भरभरा कर जमीन पर आ गई और फट गई। यह तो गनीमत रही उस समय आस पास कोई नहीं था। केवल कांट्रेक्टर के कर्मचारी टेस्टिंग कर रहे थे जो स्ट्रक्चर के साथ गिर गए दूर से देख रहे ग्रामीणों ने बताया कि जोरदार आवाज के साथ पूरा स्ट्रक्चर भरभरा कर गिर गया और चारों तरफ दहशत का माहौल हो गया था।

जानकारी देने से बचते नजर आए अधिकारी

मौके का निरीक्षण करने पहुंचे पीएचई विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने मीडिया से कहा कि टेस्टिंग के दौरान छोटी मोटी घटना हो जाती है। मीडिया ने जब निर्माण कार्य की लागत और निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी लेना चाही तो उनका कहना था कि मैं किसी प्रकार की जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं हूं। जनसंपर्क विभाग द्वारा जानकारी दी जाती है। मैं निरीक्षण करने आया हूं। मौके की रिपोर्ट बनाकर विभाग में प्रस्तुत कर दूंगा।

– अभिकल्प राय, कुरवाई (विदिशा) की रिपोर्ट  

ये भी पढ़ें: इंदौर में बने 4 ग्रीन कॉरिडोर : भेजे गए किडनी, लीवर, फेफड़े और हाथ; मरीजों को मिलेगा नया जीवन

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें… 

संबंधित खबरें...

Back to top button