अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

अमेरिका में फिर हिंदू मंदिर पर हमला : कैलिफोर्निया के BAPS मंदिर में तोड़फोड़, दीवारों पर लिखे भारत विरोधी नारे

वॉशिंगटन। अमेरिका में हिंदू मंदिरों पर हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में स्थित बीएपीएस (BAPS) हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई और इसकी दीवारों पर आपत्तिजनक नारे लिखे गए। इस घटना ने अमेरिकी हिंदू समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। बीएपीएस संगठन और अन्य हिंदू संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और इसे हिंदूफोबिया का उदाहरण बताया है।

दीवारों पर लिखा- “हिंदू वापस जाओ”

चिनो हिल्स स्थित बीएपीएस हिंदू मंदिर में अज्ञात लोगों ने न केवल तोड़फोड़ की बल्कि दीवारों पर “हिंदू वापस जाओ” जैसे नफरत भरे संदेश भी लिख दिए। स्वामीनारायण मंदिर प्रबंधन ने इसकी पुष्टि की और कहा कि यह घटना हिंदू विरोधी मानसिकता को दर्शाती है। मंदिर प्रशासन और स्थानीय हिंदू समुदाय ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

बीएपीएस का बयान

बीएपीएस संगठन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस घटना की जानकारी साझा करते हुए कहा, “हम नफरत को यहां जड़ नहीं जमाने देंगे और शांति व करुणा को बनाए रखने के लिए काम करते रहेंगे।” संगठन ने आगे कहा कि, अमेरिका में लगातार हो रहे हिंदू मंदिरों पर हमले चिंताजनक हैं और इसे रोकने के लिए प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए।

इस घटना का है खालिस्तानी कनेक्शन?

इस घटना के पीछे खालिस्तानी संगठनों का हाथ होने का भी संदेह जताया जा रहा है। उत्तरी अमेरिका के हिंदुओं के गठबंधन (CoHNA) ने इस ओर इशारा किया कि, यह हमला लॉस एंजिल्स में प्रस्तावित ‘खालिस्तानी जनमत संग्रह’ से कुछ दिन पहले हुआ। CoHNA ने कहा कि, इस तरह की घटनाएं हिंदू विरोधी नफरत को दर्शाती हैं और यह कोई नई बात नहीं है।

CoHNA और अन्य संगठनों की प्रतिक्रिया

CoHNA ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि अमेरिका में हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमले यह दिखाते हैं कि हिंदू विरोधी मानसिकता को अब खुला समर्थन मिल रहा है। संगठन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हर बार मीडिया और शिक्षाविद यह कहने की कोशिश करते हैं कि हिंदूफोबिया कोई वास्तविक चीज नहीं है, लेकिन यह घटनाएं स्पष्ट रूप से इसे गलत साबित करती हैं।”

पहले भी हिंदू मंदिर में हो चुकी है तोड़फोड़

यह पहली बार नहीं है जब अमेरिका में किसी हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया हो। इससे पहले, सितंबर 2023 में कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में श्री स्वामीनारायण मंदिर में इसी तरह की तोड़फोड़ की गई थी। इसके अलावा, न्यूयॉर्क के बीएपीएस मंदिर में भी कुछ दिन पहले ऐसा ही मामला सामने आया था। लगातार हो रही इन घटनाओं ने हिंदू समुदाय में असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें- व्हाइट हाउस में मस्क और विदेश मंत्री रुबियो के बीच तीखी बहस, ट्रंप ने किया बचाव, कैबिनेट बैठक के दौरान स्टाफ कटौती पर हुआ विवाद

संबंधित खबरें...

Back to top button