भोपाल। बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन की मां और अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी के स्वास्थ्य को लेकर उनकी केयर टेकर ने बताया कि वो बिल्कुल ठीक हैं। उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं है और वो आराम कर रही हैं। इंदिरा भादुड़ी भोपाल की रहने वाली हैं। अभिषेक बच्चन और जया बच्चन के भोपाल पहुंचने पर इंदिरा भादुड़ी के निधन को लेकर अफवाहें उड़ने लगी थीं।
भोपाल में है अमिताभ बच्चन का ससुराल
जया बच्चन के पिता तरुण भादुड़ी पत्रकारिता जगत का जाना माना चेहरा थे। वो भोपाल में अंग्रेजी अखबार ‘स्टेट्समैन’ के संवाददाता थे। जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी भोपाल के श्यामला हिल्स में रहती हैं। जया बच्चन की बहन रीता वर्मा भी भोपाल में ही रहती हैं। उनकी शादी राजीव वर्मा से हुई है। अमिताभ बच्चन ने अपने कई फिल्मों की शूटिंग भोपाल में की है। अभिषेक अक्सर अपने परिवार के साथ नानी इंदिरा भादुड़ी से मिलने आते रहते हैं। इंदिरा भादुड़ी और तरुण कुमार की तीन बेटियों में सबसे बड़ी बेटी जया बच्चन हैं।
जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी की केयर टेकर बबली ने स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी है। देखें वीडियो…