इंदौरमध्य प्रदेश

Ujjain Mahakal Mandir Fire: महाकाल मंदिर परिसर में लगी आग, प्लास्टिक और कागज में उठी लपटें… मची अफरा-तफरी; देखें VIDEO

उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर परिसर में गुरुवार रात आग लग गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। हालांकि आग की सूचना मिलते ही उस पर काबू पा लिया गया। घटना में किसी श्रद्धालु के हताहत होने की खबर नहीं है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कैसे लगी आग?

दरअसल, नागचंद्रेश्वर मंदिर के नीचे चल रहे फोल्डिंग ब्रिज के कार्य के दौरान वेल्डिंग की चिंगारी की वजह से रखे सामान में अचानक आग लग गई। निर्माण कार्य के दौरान ब्रिज के नीचे प्लास्टिक, कागज और अन्य सामान रखा था। जिस समय आग लगी उस समय मंदिर परिसर में कई श्रद्धालु मौजूद थे। गनीमत रही कि कार्य के दौरान उस जगह श्रद्धलुओं का प्रवेश बंद किया था। इसके चारों तरफ सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेट्ड लगा रखे थे। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

क्यों बनाया जा रहा है फोल्डिंग ब्रिज

मंदिर परिसर में आगामी 2 अगस्त को नागपंचमी पर्व को लेकर अभी से तैयारियां जोरों पर है। मंदिर में इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा और मंदिर के स्ट्रक्चर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फोल्डिंग ब्रिज तैयार किया जा रहा है। जिसके माध्यम से श्रद्धालु नागचंद्रेश्वर तक दर्शन को पहुचेंगे। पर्व के बाद ब्रीज को हटा दिया जाएगा चुकी वो फोल्डिंग होगा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button