इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

नाइट कल्चर को लेकर 10 दिन बाद होगा फैसला : रात में हुड़दंग मचाने वालों को लेकर प्रशासन सख्त, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बाजारों का किया दौरा

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार कुछ दिनों से असामाजिक तत्व और नशेड़ी बदमाशों द्वारा कुछ ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया गया, जिससे शहर का माहौल खराब होने लगा है। पिछले आठ महीनों में 34 हत्याएं हुई हैं। इसी को लेकर अब प्रशासन सख्त होता नजर आ रहा है। वहीं सोमवार देर रात रेसीडेंसी कोठी पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, संभागायुक्त मालसिंह, पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर, कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी, निगमायुक्त हर्षिका सिंह की एक अहम बैठ हुई।

10 दिन बाद होगा फैसला

सोमवार देर रात रेसीडेंसी कोठी पर करीब 1 घंटे चली मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि, आने वाले 10 दिन शहर में रात में खुलने वाले बाजारों की स्थिति को देखने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। उसके बाद ही पता चल पाएगा कि, क्या यह सभी घटनाएं नाइट कल्चर की वजह से हो रही हैं या फिर इसका कुछ और कारण है।

फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई

कुछ दिन पहले इंदौर के हृदय स्थल राजवाड़ा के परंपरागत बाजार में कपड़ा व्यवसाय व अन्य व्यवसायियों का रेगड़ी और फुटपाथ पर छोटी दुकान लगाने वाले व्यापारियों से विवाद हो गया था। जिसको लेकर निगम आयुक्त और पुलिस कमिश्नर से शिकायत की गई थी। जिसके बाद नगर निगम द्वारा दो दिनों से लगातार फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस चला रही चेकिंग अभियान

पुलिस कमिश्नर द्वारा अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए सभी जोन के डीसीपी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में रोजाना रात करीब 9:00 बजे से पुलिस बल के साथ सड़कों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान हुड़दंग मचाने वाले व चौराहों पर सिगरेट के छल्ले उड़ाने वाले नौजवानों को समझाइश के बाद घर रवाना किया जा रहा है। वहीं रात में बिना किसी काम के निकलने वालों से भी पूछताछ की जा रही है।

देर रात बाजारों का दौरा करने निकले कलेक्टर

घटना को गंभीरता से लेते हुए इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा शहर के कई बाजारों का दौरा किया गया। कलेक्टर ने रात में खुली नाश्ते की दुकानों पर जाकर अकस्मात चेकिंग कर उनसे बातचीत की। इंदौर कलेक्टर द्वारा यह भी बताया गया कि, जिस प्रकार से शहर के बाहर से जितने भी छात्र-छात्राएं इंदौर में पढ़ाई करने और कोचिंग क्लास के लिए आ रहे हैं। देर रात उनकी सुविधा के लिए ही नाश्ते और अन्य दुकानों का खोला जाना तय किया गया था। लेकिन अब नौजवानों में नशे की लत बढ़ती नजर आ रही है।

कुछ समय पहले इंदौर में आए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बीआरटीएस में 100 मीटर के दायरे में उन दुकानों को छूट दी गई थी जो कि नाश्ते की हैं और छोटे व्यापारी हैं। जिनसे उनका भी व्यापार-व्यवसाय चल सके और रात्रि कालीन कॉल सेंटर में काम करने वाले नौजवानों को रात के वक्त अधिक न भटकते हुए खाने की व्यवस्था हो जाए। लेकिन इस आदेश के बाद नाइट में खुले हुए कई दुकानों पर धुएं के छल्ले चाय की चुस्की मारते हुए नौजवान बड़ी संख्या में खड़े हो जाते हैं। जिससे कई बार विवाद भी होते हैं और कई बार विवाद बड़ी घटना में तब्दील हो जाता है। जिस कारण से इंदौर की छवि भी धूमिल हो रही है।

https://twitter.com/psamachar1/status/1693842261732159889?t=ujpOD1tTUIBqhaoGIIttnQ&s=08

(इनपुट – हेमंत नागले) 

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button