ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

युवा कांग्रेस की बैठक में मोबाइल फोन पर व्यस्त रहे वरिष्ठ नेता

मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने प्रदेशभर से बुलाए गए पदाधिकारी

भोपाल। रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय बैठक बुलाई गई। यहां 30 अगस्त को सीएम हाउस का घेराव करने के लिए रणनीति बनाई जानी थी, लेकिन मंच पर मौजूद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मोबाइल फोन से नजरें नहीं हटा पाए। ऐसे में बैठक में शामिल जिलों के कई नेता भी आपस में बातें करते रहे। मंच के पीछे लगे बैनर पर लिखा था- युवा क्रांति की ओर अग्रसर। बैठक के दौरान जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का संबोधन प्रारंभ हुआ तब पदाधिकारियों का ध्यान कुछ क्षण के लिए मोबाइल से हटा।

ग्राम पंचायत स्तर पर बनाएंगे अध्यक्ष : पटवारी

पटवारी ने कहा कि अब प्रदेश युवा कांग्रेस सभी ग्राम पंचायतों में अध्यक्ष बनाएगी। इसका मकसद है कि संगठन ऐसे सभी ग्राम पंचायत तक पहुंचे जहां छात्रों और युवाओं की सक्रियता है। वहीं संगठन के राष्ट्रीय सचिव और मप्र युवा कांग्रेस प्रभारी शेष नारायण ओझा ने कहा कि युवा कांग्रेस में बेहतर कार्य करने वाले युवाओं को चिंहित कर उनको सम्मानित किया जाएगा। जो पदाधिकारी काम नहीं कर रहे उनकी भी मॉनिटरिंग करते हुए बदलने की कार्रवाई होगी।

महिलाओं को शामिल करेंगे

राष्ट्रीय सचिव और सह प्रभारी प्रियंका पटेल ने कहा कि युवा कांग्रेस महिलाओं को बराबर की हिस्सेदारी और सहभागिता सुनिश्चित करेगी। युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button